MI vs SRH: मुंबई और हैदराबाद की भिड़ंत में नजरें प्लेऑफ पर, सनराइजर्स में वॉर्नर की जगह खेलेगा ये बल्लेबाज, संभावित XI

MI vs SRH Preview: आईपीएल 2019 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जानिए संभावित इलेवन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 2, 2019 16:03 IST2019-05-02T16:03:08+5:302019-05-02T16:03:08+5:30

IPL 2019: MI vs SRH Preview, Head to Head, Predicted XI and Analysis | MI vs SRH: मुंबई और हैदराबाद की भिड़ंत में नजरें प्लेऑफ पर, सनराइजर्स में वॉर्नर की जगह खेलेगा ये बल्लेबाज, संभावित XI

आईपीएल के 51वें मैच में हैदराबाद से होगी मुंबई की भिड़ंत

आईपीएल 2019 के 51वें मैच में गुरुवार (2 मई) को जब मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा तो दोनों टीमों की नजरें जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होगी। मुंबई की टीम अभी 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे और हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। 

12 मैचों में 7 मैच जीत चुकी मुंबई की टीम की इस मैच में जीत प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की कर देगी। वहीं 12 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम इस मैच में जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा क्योंकि उसका नेट रनरेट बहुत अच्छा है। 

वहीं इस मैच में हारने वाली टीम को इस टी20 लीग के आखिरी दिन तक प्लेऑफ की लिस्ट फाइनल होने का इंतजार करना पड़ेगा।

MI vs SRH: IPL में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच – 13 
मुंबई ने जीते – 6 
हैदराबाद ने जीते – 7

2016 से कुल मैच: 7
मुंबई ने जीते – 2 
हैदराबाद ने जीते – 5

कब खेला जाएगा मैच

2 May 2019, 8pm IST

कहां खेला जाएगा मैच

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

दोनों टीमों हो सकते हैं कौन से बदलाव

मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए बरिंदर सरन काफी महंगे साबित हुए थे। साथ ही इविन लुइस भी प्रभावित नहीं कर पाएं हैं, ऐसे में उनकी जगह मुंबई की टीम बेउरन हेंड्रिक्स को शामिल कर सकती है। 

मुंबई इंडियंस की संभावित इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, बेउनर हेंड्रिक्स, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

हैदराबाद में ये बल्लेबाज लेगा वॉर्नर की जगह

हैदराबाद के लिए इस सीजन में उस खिलाड़ी को रिप्लेस करना कभी आसान नहीं होगा, जिसने 12 पारियों में 691 रन बनाए हैं। लेकिन दो इंटरनेशनल टी20 सेंचुरी जड़ चुके मार्टिन गप्टिल काफी हद तक वॉर्नर की कमी पूरी कर सकते हैं। इस एक बदलाव के अलावा हैदराबाद की टीम में किसी और बदलाव की उम्मीद नहीं है। 

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित इलेवन: मार्टिन गप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, केन विलियम्सन (कप्तान), विजय शंतर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा।

Open in app