MI vs SRH: हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका, जानें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

By सुमित राय | Published: May 02, 2019 7:51 PM

Open in App

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के लिए उतरी है, वहीं हैदराबाद की टीम ने टीम में दो बदलाव किए हैं। टीम में डेविड वॉर्नर की जगह मार्टिन गप्टिल को और संदीप शर्मा को बासिल थंपी को शामिल किया गया है।

मुंबई की टीम इस समय अंक तालिका में 12 मैचों में 7 जीत के बाद 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि हैदराबाद की टीम को 12 मैचों में 6 में हार का सामना करना पड़ा है और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है।

अगर मुंबई यह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी, जबकि अगर हैदराबाद जीत दर्ज करती है तो उसके भी 14 अंक हो जाएंगे और दोनों टीमों के समान अंक होंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुइस, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, बरिंदर सिंह सरन, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और बासिल थंपी।

टॅग्स :आईपीएल 2019मुंबई इंडियंससनराइज़र्स हैदराबादडेविड वॉर्नरबासिल थंपीमार्टिन गप्टिलरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या