मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आईपीएल 2019 के 24वें मैच में भिड़ेंगी, तो उनकी नजरें जीत पर होंगी। इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन में हुई पहली भिड़ंत के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई को 177 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए मात दी थी।
मुंबई ने अपने पिछले मैच में शनिवार को शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रन से मात दी थी। मुंबई के लिए इस मैच में अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए अल्जारी जोसेफ ने 12 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए हैदराबाद को 96 रन पर ढेर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को 150/4 के स्कोर पर रोकते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी।
मुंबई vs पंजाब: आईपीएल में भिड़ंत का रिकॉर्ड
आईपीएल में इन दोनों के बीच बराबरी की टक्कर हुई है। अब तक इन दोनों के बीच खेले गए 23 मैचों में से मुंबई ने 12 जबकि पंजाब ने 11 मैच जीते हैं।
कुल मैच – 23
मुंबई इंडियंस ने जीती – 12
किंग्स इलेवन ने जीते –11
वहीं वानखेड़े में भी इन दोनों के बीच खेले गए 8 मैचों में से मुंबई ने 4 जबकि पंजाब ने भी इतने ही मैच जीते हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में मैच: – 8,
मुंबई ने जीते – 4
पंजाब ने जीते – 4
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला सीजन-12 में अब तक खामोश रहा है
मुंबई के लिए टॉप ऑर्डर है चिंता का विषय
मुंबई इंडियंस के लिए असली समस्या उसके टॉप ऑर्डर को लेकर है। उसके पास टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक और सूर्यकुमार यादव जैसे तीन स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन इन तीनों को मिलाकर अब तक मुंबई के लिए 15 पारियों में सिर्फ तीन अर्धशतक लगे हैं।
इस सीजन में मिडिल ऑर्डर में दो पंड्या भाई हार्दिक और क्रुणाल, और कीरोन पोलार्ड ने ही ही ज्यादातर आखिरी ओवरों में जोरदारा बैटिंग से मुंबई के बड़े स्कोर तक पहुंचाया है। लेकिन मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसके टॉप ऑर्डर का चलना जरूरी है।
पंजाब को समय के हिसाब से रन गति बदलने की जरूरत
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने चयन, रणनीति और खिलाड़ियों की भूमिकाओं को लेकर काफी समझदार रही है। लेकिन पंजाब को जरूरत के हिसाब से अपनी रन गति बढ़ाने पर काम करने की जरूरत है।
हाथ में विकेट होने और दो बल्लेबाजों के टिके होने के बावजूद पंजाब की टीम चेन्नई के खिलाफ 160 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी और हैदराबाद के खिलाफ 150 रन के लक्ष्य को हासिल करने में भी उसे खासी मशक्कत हुई थी।
दोनों ही टीमों के लिए उनके बैटिंग लाइन अप में बदलाव की उम्मीद नहीं है। लसिथ मलिंगा इस मैच के लिए भी उपलब्ध रहेंगे, जिसका मतलब है कि मुंबई की टीम वही गेंदबाजी आक्रमण बरकरार रख सकती है, जिसने हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाई थी। वहीं पिछले मैच में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज इशान किशन के भी इस मैच में खेलने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर, अल्जारी जोसेफ, जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, सैम कर्रन, सरफराज खान, आर अश्विन, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी।