IPL 2019, MI vs CSK, Final: बल्लेबाज को आउट कर दीपक चहर ने दिखाई अंगुली, अंपायर ने मैदान पर ही दे दी चेतावनी, VIDEO

IPL 2019, MI vs CSK, Final: खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में ही 45 रन जोड़ लिए थे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 12, 2019 08:27 PM2019-05-12T20:27:41+5:302019-05-12T20:34:24+5:30

IPL 2019, MI vs CSK, Final: Quinton de Kock Wicket, watch this video | IPL 2019, MI vs CSK, Final: बल्लेबाज को आउट कर दीपक चहर ने दिखाई अंगुली, अंपायर ने मैदान पर ही दे दी चेतावनी, VIDEO

IPL 2019, MI vs CSK, Final: बल्लेबाज को आउट कर दीपक चहर ने दिखाई अंगुली, अंपायर ने मैदान पर ही दे दी चेतावनी, VIDEO

googleNewsNext

IPL 2019, MI vs CSK, Final: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए दीपक चहर ने कुछ ऐसा किया, जिसे लेकर उन्हें मैदान पर ही अंपायर ने चेता दिया। ये वाकया है मैच के 4.5 ओवर का।

रविवार (12 मई) को खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में ही 45 रन जोड़ लिए थे। अगली बॉल पर दीपक चहर ने डी कॉक को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया।


चेन्नई को इस विकेट की सख्त दरकार थी, जो दीपक चहर ने आखिरकार टीम को दिला दिया, लेकिन ये गेंदबाज अपनी भावनाओं में काबू में नहीं रख पाया। डी कॉक जब वापस लौट रहे थे, तो चहर उन्हें लगातार अंगुली दिखाने लगे। इसे देख दूसरे छोर पर खड़े रोहित शर्मा ने भी आपत्ति जताई।

डी कॉक ये सब देख रहे थे, जाहिर तौर पर बुरा उन्हें भी लग रहा था, लेकिन इस बल्लेबाज ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुपचाप पवेलियन लौट गया। हालांकि तुरंत ही अंपायर इयान गोल्ड चहर के पास आए और उन्हें मुस्कुराते हुए ऐसा ना करने के लिए कहा। अंपायर ने इसे हल्के अंदाज में जरूर कहा, लेकिन वो इस चेतावनी पर काफी गंभीर भी नजर आ रहे थे। इसके बाद अगले ओवर में एक बार फिर इस गेंदबाज को सफलता मिली, लेकिन अबकी बार उनकी प्रतिक्रिया बेहद सामान्य रही। 

Open in app