IPL 2019, MI vs CSK, Final: मुंबई ने जीता टॉस, इन खिलाड़ियों को मिला खिताबी मुकाबले में मौका

IPL 2019, MI vs CSK, Final: मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि ये बड़ा मैच है, जिसके चलते हम पहले बल्लेबाजी को ज्यादा महत्वता देते हैं। पिच अच्छी है। वहीं चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2019 07:09 PM2019-05-12T19:09:26+5:302019-05-12T19:21:25+5:30

IPL 2019, MI vs CSK, Final: Mumbai Indians have won the toss and have opted to bat, know playing xi | IPL 2019, MI vs CSK, Final: मुंबई ने जीता टॉस, इन खिलाड़ियों को मिला खिताबी मुकाबले में मौका

IPL 2019, MI vs CSK, Final: मुंबई ने जीता टॉस, इन खिलाड़ियों को मिला खिताबी मुकाबले में मौका

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में रविवार (12 मई) को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खिताबी भिड़ंत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि ये बड़ा मैच है, जिसके चलते हम पहले बल्लेबाजी को ज्यादा महत्वता देते हैं। पिच अच्छी है। वहीं चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते। 

ये दोनों ही टीमें अब तक तीन-तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं। ये दोनों चौथी बार खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में 9 जीत के साथ टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची थी जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इतनी ही जीत के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। 

पहले क्वॉलिफायर में मुंबई ने चेन्नई को हराते हुए पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई जबकि चेन्नई की टीम ने दिल्ली को मात देते हुए आठवीं बार फाइनल में पहुंची। पिछले आठ आईपीएल मैचों में से मुंबई ने चेन्नई को 7 बार हराया है। इस सीजन में मुंबई ने चेन्नई को फाइनल से पहले तीनों मैचों में मात दी है। 

अंतिम एकादश:

चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

Open in app