IPL 2019: मुंबई इंडियंस से मिली हार, मनीष पांडे की बल्लेबाजी को लेकर साथी खिलाड़ी ने दी ये सलाह

IPL 2019: तीसरे नंबर पर मनीष पांडे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंद में नाबाद 71 रन बनाये और मैच को सुपर ओवर तक ले गए। सुपर ओवर में हालांकि हैदराबाद को पराजय झेलनी पड़ी। 

By भाषा | Published: May 3, 2019 03:07 PM2019-05-03T15:07:59+5:302019-05-03T15:07:59+5:30

IPL 2019: Manish Pandey has added strength at No.3 for SRH: Mohammad Nabi | IPL 2019: मुंबई इंडियंस से मिली हार, मनीष पांडे की बल्लेबाजी को लेकर साथी खिलाड़ी ने दी ये सलाह

IPL 2019: मुंबई इंडियंस से मिली हार, मनीष पांडे की बल्लेबाजी को लेकर साथी खिलाड़ी ने दी ये सलाह

googleNewsNext

सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला मोहम्मद नबी का मानना है कि डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टा की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर मनीष पांडे को बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए। तीसरे नंबर पर पांडे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंद में नाबाद 71 रन बनाये और मैच को सुपर ओवर तक ले गए। सुपर ओवर में हालांकि हैदराबाद को पराजय झेलनी पड़ी। 

नबी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें तीसरे नंबर पर उतरना चाहिये। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। यह टीम के लिये भी अच्छा है क्योंकि वार्नर और बेयरस्टा स्वदेश लौट चुके हैं।’’ नबी ने कहा कि उनके सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा के यार्कर को खेल पाना मुश्किल था। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बड़े शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन उनकी गेंदबाजी शानदार थी। गेंद स्विंग ले रही थी और उन्होंने उम्दा यॉर्कर भी डाले। यार्कर पर छक्का लगाना आसान नहीं होता और यही वजह है कि हम एक दो रन ले रहे थे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सभी को पता है कि बुमराह डैथ ओवरों में कितना खतरनाक गेंदबाज है और उन्होंने आखिर में बेहतरीन गेंदबाजी की और सुपर ओवर भी शानदार डाला।’’ उन्होंने सुपर ओवर रशीद खान से कराने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा, ‘‘रशीद शानदार गेंदबाज है और उन्होंने चार ओवर बहुत अच्छे डाले थे। यही वजह है कि उन्हें सुपर ओवर दिया गया। क्रिकेट में यह होता है।’’

Open in app