IPL 2019, KXIP vs CSK: चेन्नई के खिलाफ केएल राहुल ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

IPL 2019, KXIP vs CSK: इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जिन्होंने हैदराबाद की ओर से साल 2015 में सीएसके के विरुद्ध अर्धशतक जड़ा था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 05, 2019 6:29 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में रविवार (5 मई) को मोहाली में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ये चेन्नई के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी रही।

केएल राहुल ने इस दौरान हरभजन सिंह के दूसरे ओवर में 24 रन (4 4 4 6 0 6) बनाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जिन्होंने हैदराबाद की ओर से साल 2015 में सीएसके के विरुद्ध अर्धशतक जड़ा था।

चेन्नई के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक:19 केएल राहुल, किंग्स इलेवन पंजाब, मोहाली 201920 डेविड वॉर्नर, एसआरएच, हैदराबाद 2015

IPL 2019 में सबसे तेज फिफ्टी:17 हार्दिक पंड्या बनाम केकेआर18 ऋषभ पंत बनाम मुंबई19 केएल राहुल बनाम चेन्नई 21 आंद्रे रसेल बनाम आरसीबी 22 किरन पोलार्ड बनाम मुंबई 

टॅग्स :आईपीएल 2019किंग्स इलेवन पंजाबचेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनीरविचंद्रन अश्विनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या