IPL 2019: केएल राहुल ने जड़ा जोरदार शतक, वर्ल्ड कप के लिए मजबूती से ठोका दावा, बनाए ये रिकॉर्ड्स

KL Rahul: पंजाब के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ महज 63 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा, राहुल ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 11, 2019 09:48 AM2019-04-11T09:48:48+5:302019-04-11T09:57:17+5:30

IPL 2019: KL Rahul slams His maiden IPL Century, makes strong case for India World Cup call-up | IPL 2019: केएल राहुल ने जड़ा जोरदार शतक, वर्ल्ड कप के लिए मजबूती से ठोका दावा, बनाए ये रिकॉर्ड्स

केएल राहुल ने 63 गेंदों में जड़ा अपना पहला आईपीएल शतक

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल ने पंजाब के लिए मुंबई के खिलाफ 63 गेंदों में जड़ा पहला अपना आईपीएल शतकराहुल इस सीजन में शतक लगाने वाले चौथे और पंजाब के लिए सेंचुरी जड़ने वाले दसवें बल्लेबाज बनेराहुल ने इस मैच में क्रिस गेल (63) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की

केएल राहुल ने बुधवार को आईपीएल 2019 के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो इस टी20 लीग में उनका पहला शतक है। राहुल ने इस मैच में 64 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की तूफानी पारी खेली।

ये इस सीजन में भारत के संजू सैमसन, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के बाद चौथा शतक है। कुल मिलाकर राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में शतक लगाने वाले दसवें बल्लेबाज बन गए हैं।

वर्ल्ड कप के लिए मजबूती से ठोका दावा

अपनी इस शतकीय पारी की मदद से केएल राहुल ने वर्ल्ड कप के लिए मजबूती से अपना दावा ठोका है, जिसका चयन 15 अप्रैल को होना है। वेस्टइंडीज के बैटिंग लेजेंड रहे ब्रायन लारा ने इस मैच की कमेंट्री के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर पंसद करता हूं. उनके पास एक जबर्दस्त तकनीक है, उनके पास बहुत (बैटिंग) स्टाइल है।'

केएल राहुल ने जड़ा अपना पहला आईपीएल शतक

- आईपीएल के इस सीजन में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज
- पंजाब के लिए आईपीएल शतक लगाने वाले दसवें बल्लेबाज

केएल राहुल पहुंचे ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर
केएल राहुल पहुंचे ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर

ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे केएल राहुल

अपनी शतकीय पारी के साथ ही केएल राहुल ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल के अब 317 रनों के साथ इस सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वालों बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर 349 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। ये टी20 क्रिकेट में केएल राहुल का तीसरा शतक है। इससे पहले वह दो शतक भारत के लिए खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में जड़ चुके हैं। इसके साथ ही केएल राहुल आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

केएल राहुल इस सीजन में कितनी शानदार फॉर्म में रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछली पांच पाच पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक जड़े हैं।

केएल राहुल की पिछली पांच पारियां: 71*, 15, 55, 71*, 100*

केएल राहुल की मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछली पांच पारियां: 68*, 24, 94, 71*, 100*

आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:

रोहित शर्मा
सुरेश रैना
केएल राहुल*

राहुल के शतक के बावजूद हारा किंग्स इलेवन पंजाब

राहुल की 64 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 197/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन कीरोन पोलार्ड की 31 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी की मदद से मुंबई ने 198/7 का स्कोर बनाते हुए ये मैच आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 3 विकेट से जीत लिया। राहुल ने गेल (63) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन की तूफानी ओपनिंग साझेदारी करते हुए पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई, जिसकी मदद से वह 197 के स्कोर तक पहुंच गया।

Open in app