IPL 2019: पंजाब की जीत में केएल राहुल का कमाल, नया रिकॉर्ड बनाते हुए संगकारा को छोड़ा पीछे

KL Rahul: किंग्स इलेवन पंजाब की राजस्थान रॉयल्स पर 12 रन से जीत में 52 रन की शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल ने इस मैच के दौरान एक नया रिकॉर्ड किया अपने नाम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 17, 2019 12:04 PM

Open in App

किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2019 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हरा दिया। ये इस सीजन में पंजाब की 9 मैचों में पांचवीं जीत है जबकि राजस्थान की 8 मैचों में छठी हार है। 

केएल राहुल की 52 और डेविड मिलर की 40 रन की पारियों की मदद से पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी।

केएल राहुल ने 52 रन की पारी से बनाया नया रिकॉर्ड

इस मैच में 52 रन की शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान पंजाब के लिए आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे किए। राहुल ने सिर्फ 23वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल करते हुए श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। 

पिछले साल पंजाब द्वारा अपनी टीम में शामिल किए जाने के बाद से  राहुल ने 23 आईपीएल पारियों में अब तक एक शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 1046 रन बनाए हैं। 

वह पंजाब के लिए आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बने। पंजाब के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाजों में केएल राहुल (58.11) की औसत सर्वश्रेष्ठ है। 

राहुल ने सिर्फ 23 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने किंग्स इलेवन के लिए 37 पारियों में 1009 रन बनाए थे। शॉन मार्श 69 पारियों में 2477 रन के साथ पंजाब के लिए सर्वाधिक आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

पंजाब को अब अपना अगला मैच 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला है, जबकि उसी दिन राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। 

टॅग्स :केएल राहुलआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स इलेवन पंजाबराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या