IPL 2019: पहले खिताब की तलाश में किंग्स इलेवन पंजाब, जानिए कब-कब खेलेगा मैच

पंजाब की कमान रविचंद्रन अश्विन के हाथों में है। बीते सीजन टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले 9 में से 6 मैच अपने नाम किए थे, लेकिन इसके बाद टीम लय बरकरार नहीं रख सकी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 25, 2019 4:35 PM

Open in App

पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने को बेकरार किंग्स इलेवन पंजाब 25 मार्च से सीजन-12 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पंजाब ने साल 2014 में टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बनाया था, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी थी।

टीम की कमान रविचंद्रन अश्विन के हाथों में है। बीते सीजन टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले 9 में से 6 मैच अपने नाम किए थे, लेकिन इसके बाद टीम लय बरकरार नहीं रख सकी।

पंजाब के पास क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी में कप्तान अश्विन के अलावा मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत जैसे बॉलर मौजूद हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम: केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, एंड्रयू टाय, मोइजेस हेनरिक्स, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, वरुण चक्रवर्ती, मुरुगन अश्विन, सिमरन सिंह, सरफराज खान, अंकित राजपूत, हार्डुस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार।

किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले:

25 मार्च - बनाम राजस्थान रॉयल्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर (रात 8)27 मार्च - बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डंस, कोलकाता (रात 8)30 मार्च - बनाम मुंबई इंडियंस, पीसीए स्टेडियम, मोहाली (शाम 4)01 अप्रैल - बनाम दिल्ली कैपिटल्स, पीसीए स्टेडियम, मोहाली (रात 8)06 अप्रैल - बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (शाम 4)08 अप्रैल - बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, पीसीए स्टेडियम, मोहाली (रात 8)10 अप्रैल - बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (रात 8)13 अप्रैल - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पीसीए स्टेडियम, मोहाली (रात 8)16 अप्रैल - बनाम राजस्थान रॉयल्स, पीसीए स्टेडियम, मोहाली (रात 8)20 अप्रैल - बनाम दिल्ली कैपटिल्स, फिरोज शाह कोटला, दिल्ली (रात 8)24 अप्रैल - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु (रात 8)29 अप्रैल - बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम, हैदराबाद (रात 8)03 मई -  बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, पीसीए स्टेडियम, मोहाली (रात 8)05 मई -  बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, पीसीए स्टेडियम, मोहाली (शाम 4)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रिकेट रिकॉर्डआईपीएल 2019रविचंद्रन अश्विनक्रिस गेलकेएल राहुलबीसीसीआईक्रिकेट ग्राउंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या