वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी साउथ अफ्रीकी टीम की टेंशन, आईपीएल खेलते हुए चोटिल हुए दो महत्वपूर्ण गेंदबाज

आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और दक्षिण अफ्रीका  की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि आईपीएल में खेलते हुए उसके दो बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं।

By सुमित राय | Updated: May 2, 2019 21:10 IST2019-05-02T21:10:18+5:302019-05-02T21:10:18+5:30

IPL 2019: Kagiso Rabada struggles with stiff back after Dale Steyn | वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी साउथ अफ्रीकी टीम की टेंशन, आईपीएल खेलते हुए चोटिल हुए दो महत्वपूर्ण गेंदबाज

वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी साउथ अफ्रीकी टीम की टेंशन, आईपीएल खेलते हुए चोटिल हुए दो महत्वपूर्ण गेंदबाज

आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए)  की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि आईपीएल में खेलते हुए उसके दो बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन के बाद कगीसो रबादा भी चोटिल हो गए हैं और दिल्ली की ओर से पिछला मैच नहीं खेल पाए थे।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागीसो रबादा की कमर में परेशानी दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के अंत में चिंता का सबब हो सकती है, लेकिन उनकी राष्ट्रीय टीम उनसे ज्यादा चिंतित होगी, क्योंकि विश्व कप में महज कुछ ही दिन बचे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में रबाडा की काफी कमी खली जिसमें उन्हें 80 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह सत्र में पहला मैच था जिसमें रबाडा नहीं खेले थे।

टीम सूत्र ने कहा, 'टीम प्रबंधन उन पर निगाह लगाए हैं। अंतिम लीग मैच में अब भी दो दिन (चार मई) बचे हैं और टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है तो जोखिम उठाने का कोई मतलब नहीं।'

हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि टीम प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर रबादा को आराम दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी चिंतित होगी, क्योंकि उनके अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी चोटिल है जिसने इस आईपीएल सत्र में केवल दो ही मैच खेले थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल में लगातार छह मैच हारने के बाद टीम में डेल स्टेन को टीम में शामिल किया था, लेकिन दो मैच खेलने के बाद ही डेल स्टेन चोटिल हो गए थे और उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा था। (भाषा से इनपुट)

Open in app