'नो-बॉल' घटना के बाद मैच रेफरी के कमरे में नहीं पहुंचे थे कोहली, आईपीएल अधिकारी ने किया खुलासा

By भाषा | Published: March 29, 2019 09:32 PM2019-03-29T21:32:46+5:302019-03-29T21:32:46+5:30

IPL 2019: ipl officials revealed virat kohli not stormed in match referee room after no ball incident | 'नो-बॉल' घटना के बाद मैच रेफरी के कमरे में नहीं पहुंचे थे कोहली, आईपीएल अधिकारी ने किया खुलासा

'नो-बॉल' घटना के बाद मैच रेफरी के कमरे में नहीं पहुंचे थे कोहली, आईपीएल अधिकारी ने किया खुलासा

googleNewsNext

नई दिल्ली, 29 मार्च। बीसीसीआई मैच रेफरी मनु नैयर ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच गुरुवार को हुए आईपीएल मैच में खराब अंपायरिंग के खिलाफ अपनी रिपोर्ट में अंपायर सुंदरम रवि और सी नंदन के खिलाफ कुछ भी आलोचनात्मक नहीं लिखा है।

मैच के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लसिथ मलिंगा की पारी की अंतिम गेंद को नो बॉल नहीं देने पर गुस्से का इजहार किया था। बैंगलोर की टीम ने इस मैच को छह रन से गंवा दिया। यह पता चला है कि अंपायर रवि ने मैच के बाद कोहली से मुलाकात कर इस पर खेद जताया।

आईपीएल के एक अधिकारी ने गोपनीयता के शर्त पर बताया, ‘‘नैयर की रिपोर्ट में बहुत ज्यादा आलोचना नहीं की गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोहली नाराज थे और उन्होंने रवि को कहा कि नो बॉल नहीं दिया जाना उनकी टीम के लिए महंगा साबित हुआ। रवि ने इस पर खेद जताते हुए माना कि उन्होंने उस समय सही फैसला नहीं लिया।’’

अधिकारी ने कहा कि नैयर की रिपोर्ट में आलोचना नहीं की गई है, क्योकि यह दबाव की स्थिति में मानवीय चूक थी। उन्होंने उन रिपोर्टों को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि कोहली रवि कि शिकायत के लिए मैच रेफरी के कमरे में गये थे। उन्होंने कहा, ‘‘ कोहली के मैच रेफरी के कमरे में जाने की खबर गलत है। ऐसा कुछ नहीं हुआ था।’’

Open in app