IPL 2019: फाइनल में टॉस का होगा सबसे अहम रोल, पिछले 11 सीजन में दिखा है जलवा

IPL 2019 Final, MI vs CSK: आईपीएल 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा, जानिए पिछले 11 फाइनल में कैसे टॉस ने निभाई है भूमिका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 12, 2019 05:02 PM2019-05-12T17:02:32+5:302019-05-12T17:02:32+5:30

IPL 2019 Final, MI vs CSK: Why toss is crucial, 8 of 11 previous Finals have been won by team that won toss | IPL 2019: फाइनल में टॉस का होगा सबसे अहम रोल, पिछले 11 सीजन में दिखा है जलवा

आईपीएल के पिछले 11 फाइनल में 8 में टॉस जीतने वाली टीम बनी विजेता

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस फाइनल की विजेता टीम आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम बन जाएगी, अब तक इन दोनों ही टीमों ने तीन-तीन खिताब जीते हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने जहां 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीते हैं तो वहीं मुंबई ने 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगातार दो साल खिताब जीते हैं, जबकि मुंबई ने एक साल के अंतराल पर खिताब जीते हैं। 

चेन्नई से अब तक हुई 27 आईपीएल भिड़ंत में मुंबई की टीम 16-11 से आगे है। वहीं इस सीजन में भी उसने चेन्नई के साथ हुए तीनों मैचों में जीत हासिल की है।

IPL फाइनल में टॉस की भूमिका रही है बेहद रोचक

अब तक हुए 11 आईपीएल फाइनल में टॉस की भूमिका बेहद अहम रही है। पिछले 11 आईपीएल फाइनल में 8 बार खिताब टॉस जीतने वाली टीम ने जीते हैं। यानी कि चेन्नई और मुंबई के मैच में भी टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है और जो भी टीम टॉस जीतेगी, तो कम से इतिहास के लिहाज से उसका पलड़ा भारी हो जाएगा।

वहीं मुंबई और चेन्नई के बीच अब तक खेले गए तीन आईपीएल फाइनल में से हर बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ही खिताब जीता है।     

अगर इस सीजन पर नजर डालें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16 मैचों में से 12 बार टॉस जीते हैं और कुल मिलाकर 10 मैच जीते हैं। यानी कि इस सीजन में टॉस जीतने के मामले में धोनी काफी लकी साबित हुए हैं। 

Open in app