IPL 2019: चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार चार जीत के बावजूद, एमएस धोनी हैं घरेलू पिच से 'नाखुश'

MS Dhoni: कोलकाता के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की विकेट को लेकर नाखुशी जाहिर की है

By भाषा | Published: April 10, 2019 11:08 AM2019-04-10T11:08:40+5:302019-04-10T11:09:07+5:30

IPL 2019: Despite Chennai Super Kings win vs Kolkata, MS Dhoni remains unhappy with Chennai pitch | IPL 2019: चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार चार जीत के बावजूद, एमएस धोनी हैं घरेलू पिच से 'नाखुश'

धोनी ने जताई एमए चिदंबरम की पिच को लेकर नाराजगी

googleNewsNext

चेन्नई, 10 अप्रैल: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने घरेलू मैदान पर अब तक अपने सभी चारों मैच जीतने के बावजूद चेपक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) की पिच की आलोचना की जिस पर अधिक स्कोर नहीं बन पा रहा है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई ने मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को कम स्कोर वाले मैच में सात विकेट से शिकस्त दी।

यह उसकी अपने घरेलू मैदान पर पिछले छह मैचों में पांचवीं और लगातार चौथी जीत है। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 108 रन बनाये। चेन्नई ने 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। धोनी ने मंगलवार की जीत के बाद कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम इस तरह के विकेट पर खेलना चाहते हैं। इस पर बहुत कम स्कोर बन रहा है। इससे हमारे बल्लेबाजों के लिये भी थोड़ी परेशानी हो रही है। ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने के कारण हमारे लिये सही संयोजन तैयार करने में थोड़ी परेशानी हो रही है।' 

धोनी ने इसके साथ ही अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और इमरान ताहिर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'भज्जी जिस मैच में भी खेले उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने ताहिर को आजमाया और उन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी। उन्हें मुझ पर भरोसा है। वह बहुत अच्छी फ्लिपर करते हैं। वह (ताहिर) ऐसे गेंदबाज हैं अगर उसे आप कहो कि इस तेजी से गेंद करनी है तो वह हर बार ऐसा करेंगे।'

Open in app