IPL 2019, DC vs SRH, Eliminator: दिल्ली ने जीता टॉस, जानिए क्या हुए हैं दोनों टीमों में बदलाव

IPL 2019, DC vs SRH, Eliminator: हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन का कहना है कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनते। इस टीम ने यूसुफ पठान के स्थान पर दीपक हुडा को मौका दिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 08, 2019 7:08 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 का एलिमिनेटर मैच 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ये टॉस दिल्ली के लिए बेहद निर्णायक साबित हो सकता है।

हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन का कहना है कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनते। इस टीम ने यूसुफ पठान के स्थान पर दीपक हुडा को मौका दिया है। वहीं दिल्ली ने कॉलिन इनग्राम के स्थान पर कॉलिन मुनरो को टीम में रखा है।

अंतिम एकादश:

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट।

सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बासिल थम्पी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019दिल्ली कैपिटल्ससनराइज़र्स हैदराबादशिखर धवनकेन विलियम्सनक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या