IPL 2019: मुंबई से मिली हार के बाद टीम पर भड़के धोनी, बताई चेन्नई की हार की सबसे बड़ी वजह

MS Dhoni: मुंबई इंडियंस के हाथों अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली 6 विकेट से हार के बाद धोनी ने अपनी टीम और खासतौर पर बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 8, 2019 12:24 PM2019-05-08T12:24:46+5:302019-05-08T12:24:46+5:30

IPL 2019, CSK vs MI: MS Dhoni blames batsmen Poor Shot Selection for CSK loss Against Mumbai | IPL 2019: मुंबई से मिली हार के बाद टीम पर भड़के धोनी, बताई चेन्नई की हार की सबसे बड़ी वजह

चेन्नई की हार के लिए धोनी ने बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन को बताया जिम्मेदार

googleNewsNext

एमएस धोनी की कप्तान में चेन्नई सुपरकिंग्स को मंगलवार को अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के पहले क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस के हाथों 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 131/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मुंबई ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम पांचवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है, जबकि चेन्नई को अब फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दूसरे क्वॉलिफायर में खेलना होगा। 

हार के बाद अपने बल्लेबाजों पर भड़के धोनी

अपनी टीम को मिली शिकस्त के बाद धोनी ने इस हार के लिए बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन को जिम्मेदार ठहराया। 

इस हार के बाद धोनी ने कहा, 'किसी को तो हारना है, चीजें हमारे लिए सही नहीं रहीं, खासतौर पर बल्लेबाजी। घर में, हमें परिस्थितियों का तेजी से आकलन करना चाहिए था, हम पहले ही छह से सात मैच खेल चुके हैं, ये घरेलू फायदा होता है।' 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करने वाले चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा, हमे ये समझने की जरूरत थी कि पिच कैसा व्यवहार करती है, क्या गेंद बल्ले पर आ रही है या नहीं, ये चीजें हमने अच्छी नहीं की थी, मेरे हिसाब से बैटिंग और बेहतर होनी चाहिए थी।'

अपने बल्लेबाजों की नाकामी पर धोनी ने कहा, 'हमारे पास यही बल्लेबाज हैं, ऐसा लगता है कि हम अच्छी बैटिंग कर रहे हैं, लेकिन कभी कभार और किसी अलग मैचों में, उन्होंने कुछ शॉट्स खेले जो नहीं खेले जाने चाहिए थे।'

सीएसके के कप्तान ने कहा, 'यही वे खिलाड़ी हैं, जिन पर हम निर्भर रहते हैं, उनके पास अनुभव है और वे परिस्थितियों का आकलन बेहतर ढंग से जानते हैं, उम्मीद है कि हम अगले मैच में अच्छा करेंगे।'

सूर्यकुमार यादव की दमदार बैटिंग के आगे हारी चेन्नई

पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और फाफ डु प्लेसिस (6), शेन वॉटनस (10) और सुरेश रैना (5) पावरप्ले के अंदर ही आउट हो गए। 

इसके बाद मुरली विजय ने 26 रन की पारी से चीजों को संभालने की कोशिश की। धोनी (37) ने इसके बाद अंबाती रायुडू (42) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 66 रन की अविजित साझेदारी करते हुए स्कोर 20 ओवर में 131/4 तक पहुंचाया।

लेकिन मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की 71 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन की जोरदार पारी की मदद से ये मैच 18.3 ओवर में ही 6 विकेट से जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली।

Open in app