IPL 2019: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आई पुलवामा शहीदों की मदद को आगे, पहले मैच की आय करेगी दान

CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स 23 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की टिकटों से होने वाली आय को पुलवामा शहीदों के परिवारों को करेगी दान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 21, 2019 11:23 AM

Open in App

चेन्नई सुपरकिंग्स इस साल आईपीएल के अपने पहले घरेलू मैच से होने वाली आय को पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दान करेगी। टीम के डायरेक्टर ने बुधवार को इस बात की घोषणा की। 

सीएसके के डायरेक्टर राकेश सिंह ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को चेपक स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच की टिकटों से होने वाली कमाई को 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आंतकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों के के परिवारों को दिया जाएगा।

सिंह ने कहा, 'हमारे कप्तान एमएस धोनी, जो भारतीय सेना के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, शहीदों के परिवारों को चेक सौपेंगे।'

गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली की आरसीबी के बीच खेले जाने वाले आईपीएल के इस उद्घाटन मुकाबले की टिकटें बिक्री के पहले ही दिन महज कुछ ही घंटों में बिक गई थीं।

14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी द्वारा किए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में किए गए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। 

जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ जवानों के 78 बसों के काफिले पर 14 फरवरी को लाधू मोडी लेथपोरा के पास किए गए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

टॅग्स :चेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019पुलवामा आतंकी हमला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या