IPL 2019: चेन्नई सुपरकिंग्स ने 22 खिलाड़ियों को किया रिटेन, मार्क वुड सहित ये तीन खिलाड़ी हुए रिलीज

इस साल नीलामी में सीएसके के पास साढ़े आठ करोड़ रुपये होंगे इसमें छह करोड़ 50 लाख रुपये पिछले सत्र के हैं।

By भाषा | Published: November 14, 2018 09:18 PM2018-11-14T21:18:52+5:302018-11-14T21:18:52+5:30

ipl 2019 chennai super kings retains 22 players released only 3 before auction | IPL 2019: चेन्नई सुपरकिंग्स ने 22 खिलाड़ियों को किया रिटेन, मार्क वुड सहित ये तीन खिलाड़ी हुए रिलीज

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम (फाइल फोटो)

googleNewsNext

चेन्नई, 14 नवंबर: गत आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने 2019 सत्र के लिए 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। सीएसके ने इसकी घोषणा बुधवार को की। चेन्नई ने खिताब जीतने वाली अपनी टीम से सिर्फ तीन खिलाड़ियों के रिलीज किया है।

दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए सीएसके ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर 2018 सत्र का खिताब जीता था। टीम ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के अलावा भारतीय खिलाड़ियों कनिष्क सेठ और क्षितिज शर्मा को रिलीज किया है।

फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक आईपीएल संचालन परिषद को अगले महीने होने वाली 2019 खिलाड़ी नीलामी के लिए अपने रिटेन और रिलीज किये गये खिलाड़ियों की जानकारी देनी है। चोटिल ऑलराउंडर केदार जाधव के विकल्प के तौर पर चुने गए इंग्लैंड के आलराउंडर डेविड विली को टीम में बरकरार रखा गया है।

जाधव को पहले मैच में ही चोट लग गई थी और वह बाकी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस ऑलराउंडर को हालांकि टीम में बरकरार रखा गया है। वुड को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था जबकि कनिष्क और क्षितिज एक भी मैच में नहीं खेले।

सीएसके ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा को 2018 की नीलामी से पहले रिटेन किया था और ड्वेन ब्रावो तथा फाफ डु प्लेसिस के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया। टीम ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर का विकल्प नहीं मांगा था जो चोटिल हो गए थे। सीएसके सूत्रों के अनुसार सेंटनर टीम में वापसी करेंगे।

इस साल नीलामी में सीएसके के पास साढ़े आठ करोड़ रुपये होंगे इसमें छह करोड़ 50 लाख रुपये पिछले सत्र के हैं जबकि इस सत्र में अतिरिक्त दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

Open in app