IPL Auction: जानिए कौन हैं हग एडमीड्स जो रिचर्ड मैडली की जगह आएंगे नजर, करा चुके हैं अरबों रुपये की नीलामी

बतौर नीलामकर्ता 60 साल के हग एडमीड्स के पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव है।

By विनीत कुमार | Published: December 18, 2018 1:29 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल-2019 के लिए 18 दिसंबर को जयपुर में नीलामीरिचर्ड मैडली की जगह इस बार हग एडमीड्स निभाएंगे नीलामकर्ता की भूमिका

आईपीएल-2019 के लिए 18 दिसंबर को होने वाले खिलाड़ियों की नीलामी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हाल में बीसीसीआी ने जब इसकी घोषणा की तो यह कई फैंस के लिए फैसला हैराना करने वाला फैसला रहा। दरअसल, आईपीएल की 2008 में हुई शुरुआत से नीलामी के अहम चेहरा रहे रिचर्ड मैडली की जगह ब्रिटेन के हग एडमीड्स (Hugh Edmeades) नीलामकर्ता की भूमिका निभाएंगे। 

हग एडमीड्स एक स्वतंत्र फाइन आर्ट, क्लासिक कार और चैरिटी के लिए नीलामकर्ता है। बतौर नीलामकर्ता 60 साल के हग के पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने अगस्त 1984 में ये काम शुरू किया और अब तक 2300 से ज्यादा बार की नीलामी में अरबों रुपये की चीजें बिकवा चुके हैं। 

इस बार आईपीएल की नीलामी एक दिन में होने वाली है और ये बेंगलुरु की जगह जयपुर में होना है। बीसीसीआई ने नीलामी के समय में भी बदलाव किया और इसे इस तरह रखा गया है कि ताकि टीवी के 'प्राइम स्लॉट' में ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सके। नीलामी बुधवार को तीन बजे से शुरू होगी और 9 बजे तक चलेगी।

वैसे बता दें कि खुद के हटाये जाने पर मैडली नाराजगी जता चुके हैं। हाल में डली ने कहा है कि बीसीसीआई ने जिस तरह का व्यवहार उनसे किया, वे इससे खासे दुखी हैं। वेबसाइट क्रिकेटनेक्स के अनुसार मैडली ने कहा, 'मैं उदास, निराश और थोड़ा हताश महसूस कर रहा हूं।'

मैडली ने ये खुलासा भी किया उन्हें हटाने को लेकर बीसीसीआई की ओर से बस एक ई-मेल आया जिसमें बताया गया कि, 'आपके सेवा की अभी जरूरत नहीं है।'

गौरतलब है कि आईपीएल-2019 के लिए नीलामी में 70 स्थानों के लिए 351 खिलाड़ियों की बोली लगाई जानी है। लीग की आठों फ्रेंचाइजी के पास नीलामी के लिए कुल 145 करोड़ रुपये का बजट है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या