मुंबई से हार के बाद पंजाब को एक और झटका, क्रिस गेल को लेकर इस वजह से बढ़ी 'टेंशन'

Chris Gayle: मुंबई से मिली 3 विकेट से शिकस्त के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की मुश्किलें और बढ़ गई हैं और उसके दो स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जानिए कौन

By भाषा | Published: April 11, 2019 3:52 PM

Open in App

मुंबई, 11 अप्रैल:  विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के बुधवार को यहां मुंबई के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान पीठ में जकड़न होने के कारण किंग्स इलेवन पंजाब की परेशानी बढ़ गयी है जिसे आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। 

पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कहा, 'उन्होंने (गेल) बताया कि उनकी पीठ में दर्द है। हमें देखना होगा कि वह कैसे हैं।' गेल मुंबई की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे। किंग्स इलेवन पंजाब के कोच श्रीधरन श्रीराम ने भी कहा कि जमैका के इस खिलाड़ी की चोट का आगे आकलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'उन्हें अपनी पीठ में जकड़न महसूस हो रही है। उन्होंने हमें यही बताया। हमें अगले दिनों में उनका आकलन करने और उन पर निगरानी रखने की जरूरत है।' किंग्स इलेवन की परेशानी यहीं पर समाप्त नहीं हुई। अश्विन ने बताया कि तेज गेंदबाज अंकित राजपूत भी चोट से परेशान है जिन्होंने कल के मैच में चार ओवर में 52 रन लुटाये।

उन्होंने कहा, 'पहले ओवर में ही उसकी (अंकित राजपूत) उंगली में चोट लग गयी थी। यह अच्छा रहा कि उसने पावरप्ले में तीन ओवर कर दिये। अभी तक हमारा क्षेत्ररक्षण उतार चढ़ाव वाला रहा है।'

टॅग्स :क्रिस गेलआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स इलेवन पंजाबमुंबई इंडियंसरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या