IPL 2018: विराट कोहली ने हार के बावजूद किया कमाल, अपने नाम किया ये अनूठा रिकॉर्ड

Virat Kohli: विराट कोहली ने आरसीबी की हार के बावजूद अपने नाम किया एक कमाल का रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 26, 2018 15:53 IST2018-04-26T15:39:04+5:302018-04-26T15:53:11+5:30

IPL 2018: Virat Kohli completes 2000 runs at M Chinnaswamy Stadium, first player to do so | IPL 2018: विराट कोहली ने हार के बावजूद किया कमाल, अपने नाम किया ये अनूठा रिकॉर्ड

विराट कोहली

नई दिल्ली, 26 अप्रैल: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आईपीएल 2018 में बुधवार को खेले गए मैच में 205 रन बनाने के बावजूद चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा। धोनी की 34 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी की बदौलत चेन्नई ने 206 रन का लक्ष्य दो गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये आरसीबी की 6 मैचों में चौथी हार है। 

कोहली ने अपने नाम किया अनूठा रिकॉर्ड

इस हार के बावजूद विराट कोहली ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड किया जो आईपीएल में अब तक कोई और खिलाड़ी नहीं कर पाया है। कोहली ने इस मैच में 18 रन बनाने के साथ ही बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह एक मैदान पर ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

इतना ही नहीं इस मैच में उतरने के साथ ही कोहली ने 100वें मैच में आरसीबी की कप्तानी की और ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली से पहले धोनी (245 मैच) और गौतम गंभीर (170 मैच) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 

इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाए। आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स (68) और क्विटंन डि कॉक (53) ने शानदार अर्धशतक जड़े। जीत के लिए मिले 206 रन के जवाब में चेन्नई ने जीत का लक्ष्य 2 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

चेन्नई के लिए अंबाती रायूडु ने 8 छक्के की मदद से 53 गेंदों में 82 रन की तूफानी पारी खेली जबकि धोनी ने 34 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 70 रन की नाबाद पारी खेलते हुए चेन्नई को जीत दिला दी।

Open in app