KKR से गौतम गंभीर की राहें जुदा होने को, शाहरुख खान ने 'तीन शब्दों' में यूं किया बयां

कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने गंभीर के टीम से अलग होने पर दी अपनी प्रतिक्रिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 4, 2018 10:55 IST2018-02-04T10:51:32+5:302018-02-04T10:55:32+5:30

IPL 2018: Shah Rukh Khan Response on Gautam Gambhir Kolkata Knight Riders Exit | KKR से गौतम गंभीर की राहें जुदा होने को, शाहरुख खान ने 'तीन शब्दों' में यूं किया बयां

शाहरुख खान और गौतम गंभीर

स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर इस साल के आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे। 2011 में केकेआर से जुड़ने के बाद से ही गंभीर ने पिछले 7 सालों तक इस टीम की कप्तानी की। लेकिन इस साल के आईपीएल में गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। गंभीर को इस साल केकेआर ने रिटेन नहीं किया और उन्हें नीलामी में दिल्ली ने खरीदा। 

केकेआर ने गंभीर की बजाय सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को रिटेन किया था और इसके बाद नीलामी के दौरान न गंभीर के लिए बोली लगाई और न ही उन्हें रिटेन करने के लिए आरटीएम का प्रयोग किया। बाद में केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि नीलामी से पहले गंभीर ने खुद ही केकेआर से उनके लिए आरटीम का प्रयोग न करने का निवेदन किया था। 

हाल ही में ट्विटर पर फैंस के साथ बातचीत में जब केकेआर के मालिक और फेमस बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान से जब पूछा गया, 'गंभीर के बारे में एक लाइन बोलिए, सर', तो शाहरुख खान ने कहा, 'हम उन्हें मिस करेंगे।'


केकेआर की रणनीति के बारे में शाहरुख ने कहा, 'केकेआर में हमारा सिद्धांत युवाओं को आगे बढ़ाना और उनमें यकीन करना है। मुझे उम्मीद है कि हम इसमें सफल होंगे।'


गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने कामयाबी की नई ऊंचाइयां छुईं और दो बार आईपीएल चैंपियन बनी। आईपीएल का ग्यारहवां सीजन 7 अप्रैल से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा।

Open in app