IPL 2018: मुंबई की लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान रोहित ने इन प्लेयर्स को ठहराया जिम्मेदार

आईपीएल के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट हरा दिया।

By सुमित राय | Updated: April 13, 2018 16:41 IST2018-04-13T16:41:24+5:302018-04-13T16:41:24+5:30

IPL 2018: Rohit Sharma blame batsmen after second loss of Mumbai Indians | IPL 2018: मुंबई की लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान रोहित ने इन प्लेयर्स को ठहराया जिम्मेदार

IPL 2018: Rohit Sharma blame batsmen after second loss of Mumbai Indians

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट हरा दिया। आईपीएल के 11वें सीजन में मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले मुंबई इंडियंस को पहले मैच में चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। तीन बार की चैंपियन मुंबई को टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किग्स से और दूसरे मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों अंतिम गेंद पर एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

मैच ने रोहित शर्मा के बाद कहा कि लगातार दूसरी बार इस तरह की हार को पचाना मुश्किल है। दोनों मैचों में हमारे बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था। यह कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हमें मैच में वापस लेकर आए।

रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे पास अच्छी टीम है और इतना छोटा लक्ष्य होने के बाद भी हम आखिर तक लड़े, यह हमारे लिए अच्छा रहा। लेकिन हारना कोई सुखद अहसास नहीं है।

मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला मुंबई में दिल्ली डेयरडेविल्स से शनिवार को होगा, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को भी शनिवार को भी कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app