आईपीएल के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में लास्ट बॉल पर 1 विकेट हरा दिया और मुंबई की यह दूसरी हार थी। इससे पहले मुंबई इंडियंस को चेन्नई से एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह एक संयोग ही है कि मुंबई की टीम को लगातार दूसरी बार एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जो अब तक के आईपीएल में सिर्फ एक बार हुआ था।
इस साल आईपीएल के पहले मैच मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। चेन्नई की टीम ने 19.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए और मैच एक विकेट से जीत लिया। वहीं अपने दूसरे मैच में मुंबई की टीम ने एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। एक बार फिर हैदराबाद की टीम ने आखिरी बॉल पर 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर, मैच एक विकेट से जीत लिया।
पिछले दस साल में हुआ था सिर्फ ऐसा
आईपीएल के 11वें संस्करण में मुंबई की टीम को लगातार एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आईपीएल इतिहास में इससे पहले ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ था। 9 मई 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में भी ऐसा ही हुआ था और कोलकाता ने पंजाब को एक विकेट से हराया था।
किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। 184 रन के लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19.5 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल किया था और एक विकेट से जीत दर्ज की थी।