आईपीएल के 11वें सीजन के लिए सभी खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि वो आईपीएल के लिए लंबे-लंबे शॉट खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं।
बता दें कि आईपीएल में फिक्सिंग विवादों के कारण दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की फिर वापसी हो रही है और एक बार फिर टीम की कमान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है।
आईपीएल के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन से भिड़ने के लिए तैयारी में जुटे धोनी नेट पर खूब पसीना बहा रहे हैं। धोनी के प्रैक्टिस का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें धोनी बैटिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं और लंबे शॉट लगा रहे हैं।
धोनी के वीडियो के शेयर करते हुए सीएस ने ट्विटर पर लिखा, कृपया पार्किंग में गई गेंद को लाकर दे दें। बता दें कि इस वीडियो में धोनी क्रीज से आगे बढ़कर शॉट खेल रहे हैं। वहीं पहले वीडियो में धोनी गेंद को आराम से खेलते हुए नजर आ रहे थे।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।