IPL 2018: केएल राहुल ने खेली 95 रन की धमाकेदार पारी, फिर भी दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

KL Rahul: केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली 70 गेंदों में 95 रन की नाबाद पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 9, 2018 13:55 IST2018-05-09T13:39:39+5:302018-05-09T13:55:51+5:30

IPL 2018: KL Rahul 95 is highest individual total by a batsman in a losing cause | IPL 2018: केएल राहुल ने खेली 95 रन की धमाकेदार पारी, फिर भी दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

केएल राहुल

नई दिल्ली, 9 मई: केएल राहुल इस आईपीएल में शानदार फॉर्म मे हैं और उन्होंने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बार फिर से यही साबित किया। राहुल ने राजस्थान के खिलाफ जीत के लिए मिले 159 रन के लक्ष्य के जवाब में 70 गेंदों में 95 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि राहुल की इस पारी ने उन्हें ऑरेंज कैप तो दिला दी लेकिन उनकी टीम पंजाब को जीत नहीं दिला पाई और वह राजस्थान से ये मैच 15 रन से गंवा बैठी।

अपनी इस शानदार पारी से राहुल ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। राहुल के नाम अब आईपीएल इतिहास में हारी हुई टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने नमन ओझा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 94 रन की पारी खेली थी। वहीं इसी आईपीएल में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ 92 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए जोस बटलर की 82 रन की जोरदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब की टीम केएल राहुल (95) की दमदार बैटिंग के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। केएल राहुल को दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला और यही बात पंजाब को भारी पड़ी। इस मैच से महज दो ही दिन पहले ही राहुल ने 84 रन की पारी खेलते हुए पंजाब को राजस्थान के खिलाफ जीत दिलाई थी।

इस सीजन में अब तक 10 मैचों में 471 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर पहुंच चुके केएल राहुल, 14 गेंदों में अर्धशतक ठोक चुके हैं, जोकि आईपीएल इतिहास की सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। वहीं इस मैच में 48 गेंदों में अर्धशतक ठोकने वाले राहुल ने इस सीजन का संयुक्त रूप से सबसे धीमा अर्धशतक बनाया।

IPL में हारी हुई टीम के लिए खेली गई सबसे बड़ी पारियां

1.केएल राहुल: 95* vs राजस्थान रॉयल्स (2018)
2.नमन ओझा: 94* vs चेन्नई सुपरकिंग्स (2010)
3.विराट कोहली: 92* vs मुंबई इंडियंस (2018)

Open in app