KKR Vs MI: ईडन गार्डन्स में ईशान किशन की आंधी, ठोक दी इस सीजन की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

ईशान की पूरी पारी का सबसे दमदार ओवर 14 ओवर रहा। कुलदीप यादव के इस ओवर में ईशान ने चार छक्के जमाए।

By विनीत कुमार | Updated: May 9, 2018 22:04 IST2018-05-09T22:00:59+5:302018-05-09T22:04:47+5:30

ipl 2018 kkr vs mi ishan kishan blasts 17 ball fifty against mumbai indians second fastest in 11th season | KKR Vs MI: ईडन गार्डन्स में ईशान किशन की आंधी, ठोक दी इस सीजन की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

Ishan Kishan

नई दिल्ली, 9 मई: कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के 41वें मैच में ईशान किशन ने दमदार पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहद अहम मैच में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे ईशान ने इस सीजन की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई। वह इस मैच में 20 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में ईशान ने छह छक्के और पांच चौके लगाए।

ईशान की दमदार पारी

ईशान ने इस मैच में केवल 17 गेंदों पर 5 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ अर्धशतक लगाया। आईपीएल के मौजूदा सीजन में यह दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल 14 गेंदों पर और केकेआर के सुनील नरेन रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 17 गेंदों पर फिफ्टी जमा चुके हैं।

बता दें कि इसी सीजन में जोस बटलर भी 18 गेंदों पर अर्धशतक लगा चुके हैं। बहरहाल, केकेआर के खिलाफ मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की पारी के 10वें ओवर में ईशान बल्लेबाजी के लिए उतरी। 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव (36) के आउट होने के बाद मैदान में उतरे ईशान ने पहले ही ओवर में अपने तेवर दिखा दिए और 10वें ओवर में कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद पर छक्का जमाया। (और पढ़ें- गांगुली ने वनडे टीम में रायुडू के चुने जाने पर जताई हैरानी, इस खिलाड़ी को बताया बड़ा दावेदार)

इसके बाद पीयूष चावला बॉलिंग करने आए और ईशान ने इस ओवर में पहली, चौथी और आखिरी गेंद पर तीन चौके जमा दिए। ईशान की पूरी पारी का सबसे दमदार ओवर 14 ओवर रहा। कुलदीप यादव के इस ओवर में ईशान ने चार छक्के जमाए। ईशान ने इस ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर सिक्सर लगाया। हालांकि,  ईशान इसके अगले ही ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर एक और छक्का लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए। 

Open in app