IPL 2018, कोलकाता vs मुंबई मैच में एक 'नो बॉल' पर मचा बवाल, अंपायर पर भड़के फैंस!

KKR vs MI: केकआर और मुंबई के मैच के दौरान एक नो बॉल को लेकर मचा बवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2018 11:57 AM2018-05-10T11:57:33+5:302018-05-10T12:00:31+5:30

IPL 2018, KKR vs MI: Fans lash out at umpire, As Tom Curran wrongly flagged for no-ball | IPL 2018, कोलकाता vs मुंबई मैच में एक 'नो बॉल' पर मचा बवाल, अंपायर पर भड़के फैंस!

टॉम कूरन की गेंद को गलत नो बॉल दिए जाने पर हुआ विवाद

googleNewsNext

नई दिल्ली, 10 मई: मुंबई इंडियंस की टीम ने बुधवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रन से रौंदते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में जगह बना ली है। इस मैच में मुंबई के युवा बल्लेबाज ईशान किशन की 21 गेंदों में खेली गई 62 रन की पारी तो चर्चा की वजह बनी है लेकिन अंपायरिंग के एक गलत फैसले ने भी फैंस को नाराज किया।

ये विवाद कोलकाता के गेंदबाज टॉम कूरन की गेंद को अंपायर द्वारा गलत नो बॉल दिए जाने से पैदा हुआ। ये घटना मुंबई की पारी के 16वें ओवर में हुई, जब कूरन के इस ओवर की पांचवीं गेंद, जो रोहित शर्मा को फेंकी गई थी, को अंपायर केएल अनंतपद्मनाभन ने नो बॉल दे दिया। रिप्ले से साफ पता चल रहा था कि कूरन का पैर गेंद फेंकते समय लाइन से पीछे था और ये गेंद नो बॉल नहीं थी। 

अंपायर के इस निर्णय के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अंपायरों से उनके निर्णय पर विचार करने को कहा लेकिन उन्होंने फैसला नहीं बदला। हालांकि नो बॉल के बाद मिली फ्री-हिट गेंद पर हार्दिक पंड्या सिर्फ एक ही रन बना सके, लेकिन इस गेंद को नो बॉल दिए जाने से फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। (पढ़ें: IPL 2018: कोलकाता को मुंबई से मिली शर्मनाक हार, शाहरुख खान ने फैंस से मांगी माफी)  

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने इसे 'भंयकर गलती' करार दिया और ट्वीट किया, ये हमारा काम है, इसे देखिए और फैसला कीजिए, बेहद खराब अंपायरिंग, और हमारे खेल में तकनीकी को देखते हुए इस फैसले को बदला जाना चाहिए था।' (पढ़ें: IPL 2018: ईशान किशन ने जड़ा धोनी स्टाइल में 'हेलिकॉप्टर शॉट' से छक्का, वीडियो वायरल)

केकेआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और फैंस ने भी अंपायर के इस गलत फैसले पर नाराजगी जताई और इसे बड़ी भूल करार दिया। 





इस मैच में ईशान किशन की 21 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाए, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 18.1 ओवर में 108 रन पर सिमट गई और मैच 102 रन से गंवा बैठी। 

Open in app