IPL: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हुआ बाहर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2018 के 23वें मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा।

By सुमित राय | Published: April 24, 2018 9:10 PM

Open in App

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2018 के 23वें मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा। टीम के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक ऊंगली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हुए हैं।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान बिली स्टानलेक को चोट लगी थी। इस मैच में हैदराबाद को धोनी की टीम ने 4 रन से हराया था। उस मैच में बिली स्टानलेक ने 4 ओवर में 38 रन दिए थे।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बयान में बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक आईपीएल के मौजूदा सत्र के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के आर्थोपीडिक विशेषज्ञों ने स्टानलेक को आगे नहीं खेलने की सलाह दी है। इसके साथ ही वह आगे इलाज के लिए स्वदेश लौट गए हैं।

बता दें कि बिली स्टानलेक ने इस साल आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ 1, मुंबई के खिलाफ 2 और कोलकाता के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे मैच में वो काफी महंगे साबित हुए थे और 4 ओवर में 42 रन दिए थे।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या