आईपीएल 2019 23 मार्च से शुरू हो चुका है। हम पिछले कई दिनों से आपके लिए आईपीएल के पिछले-11 सीजन के ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं की लिस्ट सामने ला रहे थे।
इसी सीरीज में आज हम आईपीएल 2018 के ऑरेंज कैप विजेता के बारे में बता रहे हैं। आईपीएल 2018 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता था। आइए जानें आईपीएल 2018 के टॉप-5 सबसे कामयाब बल्लेबाजों को।
केन विलियम्सन ने आईपीएल 2018 की ऑरेंज कैप जीती थी
1.केन विलियम्सन: किवी बल्लेबाज केन विलियम्सन ने आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए जबर्दस्त बैटिंग की थी। विलियम्सन ने 17 मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 735 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप का खिताब जीता था। हालांकि उनकी टीम फाइनल में हार गई थी।
ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 में 14 मैचों में बनाए थे 684 रन
2.ऋषभ पंत: आईपीएल 2018 में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे दिल्ली के ऋषभ पंत। पंत ने पिछले सीजन में 14 मैचों में एक शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 684 रन बनाए थे।
केएल राहुल ने सीजन-11 में बनाए थे 14 मैचों में 659 रन
3.केएल राहुल: आईपीएल के 11वें सीजन में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे केएल राहुल, जिन्होंने 14 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 659 रन बनाए थे।
अंबाती रायुडू ने सीजन-11 में बनाए थे 16 मैचों में 602 रन
4.अंबाती रायुडू: आईपीएल 2018 में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे थे चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताबी जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले रायुडू, जिन्होंने 16 मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 602 रन बनाए थे।
शेन वॉटसन ने 15 मैचों में बनाए थे 555 रन
5.शेन वॉटसन: आईपीएल के सीजन-11 में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे शेन वॉटसन। चेन्नई के लिए खेलते हुए वॉटसन ने इस सीजन में 15 मैचों में दो शतकों और दो अर्धशतकों की मदद से 555 रन बनाए थे।