CSK Vs SRH: धोनी बने IPL में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। यूसुफ पठान ने 25 गेंदों पर नाबाद 45 रनों की पारी खेली।

By विनीत कुमार | Published: May 27, 2018 09:43 PM2018-05-27T21:43:19+5:302018-05-27T21:45:59+5:30

ipl 2018 final csk vs srh ms dhoni breaks robin uthappa record for most stumpings in ipl history | CSK Vs SRH: धोनी बने IPL में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

MS Dhoni

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 मई: कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया। वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी ने सनराइजर्स के कप्तान केन विलियम्सन को स्टंप कर ये रिकॉर्ड बनाया।

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स की टीम को पहला झटका जल्द ही लग गया। शिखर धवन (26) के साथ ओपनिंग करने उतरे श्रीवत्स गोस्वामी (5) दूसरे ही ओवर में रन आउट हो गए। इसके बाद केन विलियम्सन (47 रन) बैटिंग करने उतरे और उन्होंने धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। धवन 9वें ओवर में आउट हुए। (और पढ़ें- IPL, CSK Vs SRH: फाइनल में लुंगी एंगिडी ने केन विलियम्सन को मेडन ओवर डाल किया ये कमाल)

इसके बाद 13वें ओवर में अच्छी लय में नजर आ रहे केन विलियम्सन आउट हुए। कर्ण शर्मा की गेंद पर विलियम्सन ने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए और फिर धोनी ने बिना कोई गलती किए उन्हें स्टंप आउट कर दिया। आईपीएल इतिहास में धोनी का ये 33वां स्ंटप आउट रहा और इसी के साथ उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ा। उथप्पा ने आईपीएल में अब तक 32 स्टंप आउट किए हैं।

उथप्पा से ठीक पीछे केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं जिनके नाम 30 स्टंपिंग हैं। इस मामले में चौथे स्थान पर रिद्धिमान साहा (18) हैं। डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के नाम 16 और पार्थिव पटेल के नाम 14 स्टंपिंग हैं। 

बता दें कि सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। यूसुफ पठान ने 25 गेंदों पर नाबाद 45 रनों की पारी खेली। इसमें दो छक्के और चार चौके शामिल हैं। (और पढ़ें- IPL Final, CSK Vs SRH: टॉस के समय धोनी के मजाक से मांजरेकर कन्फ्यूज, दर्शक भी हुए हैरान)

Open in app