पुणे, 29 अप्रैल: नये कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में फिर से पटरी पर लौटने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अहम मुकाबले में शीर्ष पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। दिल्ली की टीम जहां टूर्नामेंट में बने रहने की कोशिश करेगी तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स भी विजयी लय में लौटने को प्रतिबद्ध होगी जिसे यहां बीती रात मुंबई इंडियंस से आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी।
केकेआर को हराकर पटरी पर लौटी दिल्ली की टीम
कोच रिकी पोंटिंग की दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रन से शिकस्त देकर जीत हासिल की, जो इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में जूझ रही थी। दिल्ली अभी सात मैचों में से महज दो में जीतकर तालिका में निचले स्थान पर है, हालांकि अगर उसे प्ले आफ की दौड़ में खुद को शामिल करना है तो उसे जीत की लय को जारी रखना होगा।
वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स अब भी तालिका में शीर्ष पर काबिज है, लेकिन बीती रात गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार से उनके आत्मविश्वास को झटका लगा।
दिल्ली के लिये महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराना काफी मुश्किल होगा जो अब विपक्षी टीम का घरेलू मैदान बन गया है लेकिन इसमें हार उनके लिये नुकसानदायी साबित होगी। दिल्ली की टीम उम्मीद करेगी कि उनके कप्तान श्रेयस इस मैच में शानदार पारी खेलकर टीम की अगुवाई करे जैसे उन्होंने केकेआर के खिलाफ 93 रन की मैच विजयी पारी खेलकर किया था। (और पढ़ें- वीडियो: ब्रेट ली भेष बदलकर बन गए 'बूढ़े', फिर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर ऐसे चौंकाया)
उनके अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत और आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल और कोलिन मुनरो को भी अपनी भूमिका अच्छी तरह निभानी होगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल शुरूआत तो कर रहे हैं लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली की टीम कल गंभीर को फिर से बाहर रखेगी या नहीं, जो फार्म में नहीं है। वह केकेआर के खिलाफ भी नहीं खेले थे।
दिल्ली के गेंदबाजों ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार सुसज्जित लाइन अप के खिलाफ भी सर्वश्रेष्ठ करना होगा।
चेन्नई का शानदार फॉर्म
वहीं, चेन्नई शानदार फॉर्म में है। महेंद्र सिंह धोनी रन जुटा रहे हैं जबकि फार्म में चल रहे अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो भी दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण को रौंद सकते हैं। सुरेश रैना का फार्म में लौटना सुखद बात रही जिन्होंने बीती रात नाबाद 75 रन की पारी खेली, हालांकि टीम हार गयी। सैम बिलिंग्स और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी से उनकी बल्लेबाजी में गहराई है। (और पढ़ें- IPL 2018: धोनी का 'कूल' अंदाज, मैच के बाद ईशान किशन को दिए विकेटकीपिंग के टिप्स! तस्वीर वायरल)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित):
चेन्नई सुपरकिंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फॉफ डु प्लेसिस , मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, मिशेल सैंटनर, दीपक चहर, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, चेतन्य विश्नोई, जगदीश नारायण, सैम बिलिंग, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आशिफ केएम, लुंगी एन्गिदी, मार्क वुड और मोनू सिंह।
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन मुनरो, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, हर्शल पटेल, डेनियल क्रिश्चियन, जयंत यादव, गुरकीरत मानसिंह, अभिषेक शर्मा, नमन ओझा, मोहम्मद शमी, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान, शाहबाज नदीम, ट्रेन्ट बोल्ट, संदीप लैमीछाने और सयन घोष।