IPL 2010 फ्लैशबैक: इस गेंदबाज ने दिग्गजों को पीछे छोड़ जीता था पर्पल कैप, देखें किसने दी थी टक्कर

IPL 2010 Flashback: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप का खिताब दिया जाता है।

By सुमित राय | Published: March 15, 2019 04:23 PM2019-03-15T16:23:02+5:302019-03-15T16:23:02+5:30

IPL 2010 Flashback: Purple Cap Winner of Indian Premier League 2010 | IPL 2010 फ्लैशबैक: इस गेंदबाज ने दिग्गजों को पीछे छोड़ जीता था पर्पल कैप, देखें किसने दी थी टक्कर

IPL 2010 फ्लैशबैक: इस गेंदबाज ने दिग्गजों को पीछे छोड़ जीता था पर्पल कैप, देखें किसने दी थी टक्कर

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है। इससे पहले हम आपको बता रहे हैं इसके 12 साल के फ्लैशबैक के बारे में। साल 2010 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था। बल्लेबाजों का खेल माने जाने वाले आईपीएल में साल 2010 में भी गेंदबाजों का जलवा रहा और कई खिलाड़ियों ने हुनर का लोहा मनवाया व दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया।  प्रज्ञान ओझा भी इस साल एक ऐसा नाम रहा जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

प्रज्ञान ओझा : साल 2010 का पर्पल कैप का अवॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को दिया गया था। प्रज्ञान ओझा ने 16 मैच खेलकर और 429 रन देकर 21 विकेट लिए थे। इस टूर्नामेंट के दौरान प्रज्ञान ओझा ने 58.5 ओवर गेंदबाजी की थी और उनका औसत 20.42 का रहा।

अनिल कुंबले : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के घातक गेंदबाज अनिल कुंबले ने 16 मैंचों में 407 रन देकर 17 विकेट लिए और इस सीरीज में दूसरे सबसे दमदार गेंदबाज बनकर उभरे।

अमित मिश्रा : दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के गेंदबाज अमित मिश्रा ने 2010 के आईपीएल में 14 मैचों में 373 रन देकर 17 विकेट झटके थे।

हरभजन सिंह : मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने 15 मैच में 377 रन देकर 17 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर रहे थे।

विनय कुमार : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज विनय कुमार ने साल 2010 के आईपीएल में 14 मैच में 396 रन देकर और 16 विकेट लिए थे। विनय कुमार ने उस टूर्नामेंट में 46.1 ओवर की गेंदबाजी की थी और इस दौरान उनका औसत 24.75 रहा था।

Open in app