IPL 13: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा कदम, क्रिस वोक्स की जगह इस खिलाड़ी को टीम से जोड़ा

नॉर्त्जे का यह पहला आईपीएल होगा जो पिछले सत्र में कंधे की चोट के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये नहीं खेल सके थे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 18, 2020 14:34 IST2020-08-18T13:47:58+5:302020-08-18T14:34:39+5:30

IPL 13: Delhi Capitals sign Anrich Nortje to replace Chris Woakes | IPL 13: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा कदम, क्रिस वोक्स की जगह इस खिलाड़ी को टीम से जोड़ा

IPL 13: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा कदम, क्रिस वोक्स की जगह इस खिलाड़ी को टीम से जोड़ा

Highlights19 सितंबर से आईपीएल-2020 की शुरुआत।दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े एनरिच नॉर्त्जे।क्रिस वोक्स की जगह किया गया शामिल।

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे को टीम में शामिल किया है।

वोक्स ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रही लीग से नाम वापिस ले लिया है। टीम ने वोक्स के नाम वापिस लेने के कारणों का खुलासा नहीं किया। 

नॉर्त्जे ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं दिल्ली कैपिटल्स से जुड़कर खुश हूं। यह मेरे लिये बहुत अच्छा अनुभव होगा।’’ 

नॉर्त्जे ने पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और छह टेस्ट, सात वनडे तथा तीन टी20 मैच खेल चुके हैं। वह इस साल दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी चुने गए। वोक्स को दिल्ली टीम ने पिछले साल नीलामी में डेढ करोड़ रुपये में खरीदा था।

IPL के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए चुने गए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में खेलने की संभावना कम है क्योंकि दोनों देशों के बीच चार से 16 सितंबर तक सीमित ओवरों के छह मैच खेले जाने है। ये मुकाबले साउथम्पटन और मैनचेस्टर में खेले जाने है। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर चार, छह और आठ सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ एजिस बाउल में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जबकि 11, 13 और 16 सितंबर को ओल्ड ट्रैफर्ड में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला को खेला जाएगा। 

इस श्रृंखला में खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ी 17 या 18 सितंबर को यूएई पहुंच सकते है और आईपीएल की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत उन्हें छह दिन पृथकवास पर रहना होगा। इस दौरान उन्हें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 का आरटी-पीसीआर जांच करना होगा। 

तीनों जांच में निगेटिव आने के बाद उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में आने की अनुमति होगी। इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी खिलाड़ी अपनी संबंधित फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम पहले दो या तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। 

Open in app