इंजमाम उल हक ने उठाए आईपीएल पर सवाल, बोले- बीसीसीआई का आईसीसी पर कंट्रोल है

संभावना है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए टी20 विश्व कप को रद्द कर दिया जाएगा। आईसीसी ने हालांकि इसके भविष्य को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया है...

By भाषा | Published: July 6, 2020 01:11 PM2020-07-06T13:11:56+5:302020-07-06T13:11:56+5:30

Inzamam-ul-Haq says questions will be raised if IPL happens in T20 World Cup window | इंजमाम उल हक ने उठाए आईपीएल पर सवाल, बोले- बीसीसीआई का आईसीसी पर कंट्रोल है

इंजमाम उल हक ने उठाए आईपीएल पर सवाल, बोले- बीसीसीआई का आईसीसी पर कंट्रोल है

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को रद्द किया जाता है और उसकी जगह इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाता है तो सवाल उठेंगे।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर रविवार को कहा, ‘‘इस तरह की अटकलें है कि विश्व कप की तारीखें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के साथ टकरा रही हैं इसलिए इसका (टी20 विश्व कप) आयोजन नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय बोर्ड मजबूत है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में उसका नियंत्रण है। अगर ऑस्ट्रेलिया कहता है कि कोविड-19 महामारी के कारण हम विश्व कप का आयोजन नहीं कर सकते तो उनके रुख को आसानी से स्वीकार कर लिया जाएगा लेकिन अगर उसी समय इस तरह की कोई प्रतियोगिता होती है तो सवाल उठेंगे।’’

पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट में 8830 रन और 378 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11739 रन बनाने वाले 50 साल के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘लोग सोचेंगे कि अगर देश 12 से 14 टीमों (16 टीमों) की मेजबानी कर सकता है तो फिर आईसीसी टीमों की देखभाल क्यों नहीं कर सकता, आखिर आस्ट्रेलिया इतना आधुनिक देश है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक अन्य चीज यह है कि आईसीसी को निजी लीग (आईपीएल) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए। इससे युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों की जगह निजी लीग में खेलने को बाध्य होंगे।’’

पाकिस्तान के इस पूर्व कोच ने हालांकि स्वीकार किया कि टी20 विश्व कप के दौरान 16 टीमों की मेजबानी आसान नहीं होगी। इंजमाम ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया कह सकता है इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए 18 टीमों (16 टीमों) की मेजबानी मुश्किल होगी क्योंकि यह आसान नहीं होगा। इसी तरह पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में होटल में है और वहां सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, इसलिए 18 टीमों (16 टीमों) को रखना आसान नहीं होगा।’’

एशिया कप का भविष्य भी एक मुद्दा है जिसका आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सुरक्षा कारणों से तटस्थ देश में कर रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में होना था लेकिन अभी इसके भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।

इंजमाम ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि एशिया कप की तारीखों को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है क्योंकि इसकी तारीखें किसी अन्य प्रतियोगिता से टकरा रही हैं। आईसीसी, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और सभी क्रिकेट बोर्ड को एक साथ बैठकर मजबूत संदेश देना चाहिए कि ऐसी कोई छवि (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर निजी लीग को प्राथमिकता देना) पेश नहीं की जाएगी।’’

Open in app