IND vs WI: शाहबाज नदीम ने मैच में झटके 10 विकेट, वेस्टइंडीज की बैटिंग फ्लॉप, भारत-ए जीत के करीब

Shahbaz Nadeem: बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट झटकते हुए भारत ए को जीत के करीब पहुंचाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 27, 2019 12:06 PM2019-07-27T12:06:03+5:302019-07-27T12:15:13+5:30

Indies A vs West Indies A: Shahbaz Nadeem takes 10 wickets in match, India A need 68 runs to win | IND vs WI: शाहबाज नदीम ने मैच में झटके 10 विकेट, वेस्टइंडीज की बैटिंग फ्लॉप, भारत-ए जीत के करीब

शाहबाज नदीम ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दोनों पारियों में झटके 5-5 विकेट

googleNewsNext
Highlightsशाहबाज नदीम ने वेस्टइंडीज ए के लिए दोनों पारियों में झटके 5-5 विकेटनदीम की गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ए दोनों पारियों में 228, 180 पर सिमटाभारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के लिए 68 रन की जरूरत

शाहबाज नदीम की दमदार गेंदबाजी की मदद से भारत ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट में जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। 

बाएं हाथ के स्पिनर नदीम ने पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी 5 विकेट झटके और वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 180 के स्कोर पर समेट दिया। 

भारत ए को जीत के लिए 68 रन की जरूरत

पहली पारी में 84 रन की बढ़त हासिल करने वाली भारत ए की टीम को जीत के लिए 97 रन का लक्ष्य मिला और उसने शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में प्रियंक पांचाल का विकेट खोकर 29 रन बना लिए थे। अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के लिए उसे सिर्फ 68 रन की और जरूरत है।

इससे पहले रिद्धिमान साहा अपने स्कोर में 5 रन और जोड़कर 66 रन बनाकर मिगुएल कमिंस का शिकार बन गए। कमिंस ने भारत की पहली पारी में 66 रन देकर 4 विकेट लिए। 

भारत अपने दूसरे दिन के स्कोर 299/8 से आगे खेलते हुए 312 रन पर सिमट गया और उसे 84 रन की बढ़त हासिल हुई।

वेस्टइंडीज ए की टीम दूसरी पारी में भी जोरदार बैटिंग करने में असफल रही। पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी शाहबाज नदीम का जादू चला और उन्होंने 62 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए विंडीज को 180 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शमराह ब्रूक्स ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। 

शाहबाज के 5 विकेट के अलावा मोहम्मद सिराज ने तीन जबकि शिवम दूबे ने एक विकेट लिया। 
 
मैच का संक्षिप्त स्कोर: भारत ए-312 रन (रिद्धिमान साहा- 66) और 29/1 को वेस्टइंडीज ए (228 और 180-ब्रूक्श 53, शाहबाज 47/5, 62/5) को हराने के लिए 68 रन की जरूरत है। 

Open in app