Ind vs Aus: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत की बल्लेबाजी को बताया कमजोर, कहा- टीम में हैं काफी अनिश्चितताएं

रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट में यहां भारत की 146 रन की हार के बाद कहा कि भारतीय बल्लेबाजी की परेशानी ऑस्ट्रेलियाई टीम से अधिक हैं।

By भाषा | Published: December 19, 2018 12:52 PM2018-12-19T12:52:19+5:302018-12-19T12:52:19+5:30

India's Tour Of Australia: India's Batting Weakness Exposed In Perth, Says Ricky Ponting | Ind vs Aus: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत की बल्लेबाजी को बताया कमजोर, कहा- टीम में हैं काफी अनिश्चितताएं

Ind vs Aus: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत की बल्लेबाजी को बताया कमजोर, कहा- टीम में हैं काफी अनिश्चितताएं

googleNewsNext

पर्थ, 19 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट में यहां भारत की 146 रन की हार के बाद कहा कि भारतीय बल्लेबाजी की परेशानी ऑस्ट्रेलियाई टीम से अधिक हैं। पोटिंग ने ‘क्रिकेट.काम.एयू’ से कहा, ‘‘मैंने श्रृंखला की शुरुआत में दोनों टीमों की तुलना की थी और मुझे नहीं लगता कि भारत यहां जीत सकता है। ऐसा सिर्फ उसकी बल्लेबाजी की कमजोरियों के कारण है जो इस हफ्ते उजागर हुईं।’’

भारत को पहला झटका पृथ्वी शॉ के चोटिल होने से लगा तो पूरी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान इस युवा बल्लेबाज को बायें टखने में चोट लगी थी।

बल्लेबाज रोहित शर्मा और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी चोटिल होने के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए। भारत ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और आलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया है।

पोंटिंग ने कहा, ‘‘उन्हें एक और सलामी बल्लेबाज बुलाना पड़ा, उन्होंने एक और आलराउंडर को बुलाकर अपने मध्यक्रम को मजबूत करने का प्रयास किया है। उनके पास उतनी ही क्षमता है जितनी ऑस्ट्रेलियाई लड़कों के पास। उनकी टीम में काफी अनिश्चितताएं हैं। ’’

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को सलाह दी कि वे जीत की लय को मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में लेकर जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘वह इस हफ्ते जिस तरह खेले उससे उन्होंने एक खाका तैयार किया कि आखिर भारत को कैसे हराया जा सकता है। उन्हें अब इसे आगे बढ़ाना होगा।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि एक जीत के साथ आत्मविश्वास आएगा लेकिन वे मेलबर्न में यह उम्मीद नहीं कर सकते कि भारत उसी तरह खेलेगा जैसा कि यहां खेला।’’

पोटिंग ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया को चेताया कि बाकी बचे दो स्थल भारत के अधिक अनुकूल होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप एमसीजी और एससीजी के बारे में सोचो तो वहां के हालात एडीलेड और पर्थ की तुलना में भारतीयों को अधिक रास आएंगे।’’

Open in app