पाकिस्तान को पीछे छोड़ ICC की वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंची भारतीय टीम, जानिए कैसी है अंकतालिका की स्थिति

दस विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय टीम ICC की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़ कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की टीम इस लिस्ट में टॉप पर है।

By शिवेंद्र राय | Updated: July 13, 2022 12:03 IST2022-07-13T12:01:38+5:302022-07-13T12:03:55+5:30

Indian team third place in the ICC ODI rankings leaving behind Pakistan | पाकिस्तान को पीछे छोड़ ICC की वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंची भारतीय टीम, जानिए कैसी है अंकतालिका की स्थिति

पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दस विकेट से करारी शिकस्त दी

HighlightsICC की वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पहुंची भारतीय टीमटीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ान्यूजीलैंड की टीम इस लिस्ट में टॉप पर है

दिल्ली: लंदन के ओवल मैदान में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दस विकेट की शानदार जीत का फायदा भारत को आइसीसी वनडे रैंकिंग में भी हुआ है। इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गई है। मैच से पहले पाकिस्तान के 106 और भारत के 105 अंक थे। दस विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय टीम ने तीन रेटिंग अंक हासिल किए और अब टीम इंडिया 108 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

ऐसी है  ICC वनडे रैंकिंग की स्थिति

 ICC की ताजा जारी रैंकिंग में 127 अंकों के साथ न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर 122 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम है। 108 अंकों के साथ भारतीय टीम तीसरे जबकि 106 अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है। पांचवे नंबर पर 101 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है। इस लिस्ट में छठे नंबर दक्षिण अफ्रीका, सातवें नंबर पर बंग्लादेश, आठवें नंबर पर श्रीलंका, नवें नंबर पर वेस्टइंडीज और दसवें नंबर पर अफगानिस्तान की टीमें हैं।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दस विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 110  रनों पर ही रोक दिया और फिर रोहित-धवन की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए बिना कोई विकेट खोए टीम को शानदार जीत दिला दी। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 110 रन पर समेटकर उन्हें सही साबित किया।

इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था, जब पहले गेंदबाजी करते हुए सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। 19 रन देकर छह विकेट लेने वाले बुमराह इंग्लैंड में किसी वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने इस मामले में आशीष नेहरा को पीछे छोड़ा। नेहरा ने 2003 विश्वकप में ऐसा कारनामा किया था।

Open in app