IPL 2020: कोहली की टीम ने इस खिलाड़ी पर लगाया 10 करोड़ का दांव, जानें आरसीबी की पूरी टीम

Indian Premier League IPL-t20 2020 RCB Full Squad: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 सीजन के लिए कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा, जानिए आरसीबी की पूरी टीम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 20, 2019 12:15 PM2019-12-20T12:15:47+5:302019-12-20T13:04:58+5:30

Indian Premier league ipl t20 2020 RCB full squad player list Complete Royal Challengers Bangalore, member name | IPL 2020: कोहली की टीम ने इस खिलाड़ी पर लगाया 10 करोड़ का दांव, जानें आरसीबी की पूरी टीम

विराट कोहली की आरसीबी ने आईपीएल 2020 नीलामी में खरीदे कुल 8 खिलाड़ी

googleNewsNext
Highlightsरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में हैं आईपीएल 2020 के लिए 21 खिलाड़ीकोहली की आरसीबी ने आईपीएल 2020 नीलामी में कुल आठ खिलाड़ी खरीदे

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 नीलामी में कुल आठ खिलाड़ी खरीदे। गुरुवार को हुई इस नीलामी में बैंगलोर ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर 10 करोड़ रुपये का बड़ा दांव लगाया। 

बैंगलोर ने इसके अलावा एरॉन फिंच, केन रिचर्डसन, जोशुआ फिलिप, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, इसुरु उडाना और पवन देशपांडेय को खरीदा। को खरीदा। बैंगलोर ने फिंच को 4.4 करोड़ रिचर्डसन को 4 करोड़ और स्टेन को 2 करोड़ में खरीदा। 

कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। इस टीम में कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीकी स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं। कोहली को आरसीबी एक सीजन के लिए 17 करोड़ और डिविलियर्स को 11 करोड़ रुपये देती है।

आईपीएल 2020 की नीलामी में सभी आठों टीमों ने कुल 140 करोड़ रुपये में 62 खिलाड़ी खरीदे। गुरुवार को हुई इस नीलामी के बाद किसी टीम में सबसे अधिक खिलाड़ियों की संख्या पंजाब और राजस्थान (25) की है जबकि  बैंगलोर की टीम में सबसे कम 21 खिलाड़ी हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल टीम:

कुल खिलाड़ी-21

विदेशी खिलाड़ी: 8

रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली (विराट कोहली), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, मोइन अली, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज।

नीलामी में खरीदे कुल 8 खिलाड़ी: क्रिस मॉरिस (10 करोड़ रुपये), एरॉन फिंच (4.4 करोड़ रुपये), केन रिचर्डसन (4 करोड़ रुपये), डेल स्टेन (2 करोड़ रुपये), इसुरु उडाना (50 लाख रुपये), शाहबाज अहमद (20 लाख रुपये), जोशुआ फिलिप (20 लाख रुपये) और पवन देशपांडे (20 लाख रुपये)।

कुल खर्च : 21.50 करोड़ रुपये

बचा हुआ बजट: 6.4 करोड़ रुपये

Open in app