IPL के पहले हफ्ते में दर्शकों की संख्या में 30 प्रतिशत इजाफा

आईपीएल सीजन 13 में अब तक कुल 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं और...

By भाषा | Published: October 01, 2020 9:48 PM

Open in App

अधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने गुरूवार को दावा किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती हफ्ते में ही टूर्नामेंट के दर्शकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

विज्ञप्ति के अनुसार गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुरुआती दिन हुए मैच में ही स्टार इंडिया नेटवर्क में दर्शकों की संख्या 15.8 करोड़ तक पहुंच गयी थी। इसमें दावा किया गया कि क्षेत्रीय बाजार में भी पिछले साल की तुलना में 39.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

स्टार स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम ठक्कर ने कहा, ‘‘हम अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल देने के लिये रोमांचित हैं। ड्रीम11 आईपीएल 2020 के शुरूआती हफ्ते में दर्शकों की संख्या का नया रिकार्ड बना है जो पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा है। ’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोरोना वायरससंयुक्त अरब अमीरात

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या