IPL 2020, SRH vs RCB: एक ही मैच में 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, करियर के पहले ही मुकाबले में देवदत्त पड्डीकल ने जड़ा अर्धशतक

देवदत्त पड्डीकल ने फर्स्ट क्लास से लेकर आईपीएल तक अपने सभी डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़े हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 21, 2020 8:35 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी-हैदाराबाद के बीच खेला जा रहा सीजन का तीसरा मैच।मुकाबले में 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू।देवदत्त पड्डीकल ने पदार्पण मैच में जड़ा अर्धशतक।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सोमवार को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

सनराइजर्स की टीम में कप्तान वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टॉ, मिशेल मार्श और राशिद खान जबकि आरसीबी ने आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, विकेटकीपर जोश फिलिप और डेल स्टेन को विदेशी खिलाड़ियों के रूप में अंतिम एकादश में शामिल किया है।

आरसीबी ने इस मुकाबले में देवदत्त पड्डीकल (20 साल) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिपी (23 साल) को डेब्यू का मौका दिया, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से प्रियम गर्ग (19 साल) को भी आईपीएल में पदापर्ण का अवसर मिला।

डेब्यू मैच में देवदत्त का अर्धशतक

पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। पड्डीकल ने डेब्यू मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 56, जबकि आरोन फिंच ने 29 रन बनाए। आरसीबी को बैक-टू-बैक गेंदों में इन दोनों बल्लेबाजों के रूप में झटके लगे।

आरसीबी के लिए डेब्यू मैच में 50+

102* क्रिस गेल बनाम केकेआर 201154* एबी डिविलियर्स 201152* युवराज सिंह बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स 201452 श्रीवत्स गोस्वामी बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स 200856 देवदत्त पड्डिकल बनाम सनराइजर्स हैदाबाद, 2020

डेब्यू मैच में देवदत्त पड्डीकल का प्रदर्शन

डेब्यू मैच में देवदत्त पड्डीकल का प्रदर्शन

फर्स्ट क्लास: 7 और 77 बनाम महाराष्ट्र 2018लिस्ट A: 58 बनाम झारखंड 2019टी20: 53* बनाम उत्तराखंड 2019आईपीएल: 56 बनाम हैदराबाद 2020

7 जुलाई 2000 को केरल में जन्मे देवदत्त पड्डीक ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट A, टी20 और आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)IPL 2020सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या