साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा होगा टीम इंडिया का प्रदर्शन, लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कही ये बात

विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक की कप्तान में टीम की पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी।

By भाषा | Published: September 12, 2019 10:00 PM2019-09-12T22:00:55+5:302019-09-12T22:00:55+5:30

Indian has upper hand against South Africa, says Amit Mishra | साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा होगा टीम इंडिया का प्रदर्शन, लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कही ये बात

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा होगा टीम इंडिया का प्रदर्शन, लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कही ये बात

googleNewsNext
Highlightsभारत को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है।इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

नई दिल्ली, 12 सितंबर। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि बेहद संतुलित भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट श्रृंखला में पलड़ा भारी रहेगा। भारत को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी रविवार से धर्मशाला में करनी है, जबकि इसके बाद दो अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

मिश्रा ने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास उनकी तुलना में बेहतर टीम है, अधिक संतुलित टीम। हमारे बल्लेबाज बेहतर हैं। गेंदबाजी विभाग में भी हमारे स्पिनर उनसे बेहतर हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस एकमात्र विभाग में बराबरी का मुकाबला है वह तेज गेंदबाजी है।’’

विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक की कप्तान में टीम की पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी।

हाल में दुनिया भर में कलाई के स्पिनरों की सफलता के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं निराश हूं कि पहले कलाई के स्पिनरों को महत्व नहीं दिया गया। अगर ऐसा होता जो इतने सारे गेंदबाज थे जो अच्छा कर रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसे काफी देर से महसूस किया गया लेकिन साथ ही मुझे खुशी है कि इसे महसूस किया गया।’’ 

Open in app