कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने बरपाया है कहर, ये आंकड़े हैं सबसे बड़ा सबूत

भारतीय टीम अगर पिछले एक साल में दस में से आठ मैच जीतने में सफल रही तो उसमें तेज गेंदबाजों का योगदान अहम रहा।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 18, 2019 09:25 AM2019-11-18T09:25:49+5:302019-11-18T09:26:20+5:30

Indian Fast Bowlers is dominating in Test cricket in Virat Kohli's captaincy | कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने बरपाया है कहर, ये आंकड़े हैं सबसे बड़ा सबूत

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 14 विकेट हासिल किए।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय क्रिकेट टीम गेंदबाजों ने पिछले दस टेस्ट मैचों में 186 विकेट हासिल किए हैं।कुछ वर्षों में भारतीय आक्रमण में सीम और स्विंग की बढ़ती ताकत का सबूत है।ईशांत, शमी, बुमराह, उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाजों ने कौशल का डंका बजाया है।

भारतीय क्रिकेट टीम गेंदबाजों ने पिछले दस टेस्ट मैचों में 186 विकेट हासिल किए, जिसमें से 123 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए जो पिछले कुछ वर्षों में भारतीय आक्रमण में सीम और स्विंग की बढ़ती ताकत का सबूत है। ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाजों ने भारत ही नहीं विदेशों में भी अपने कौशल का डंका बजाया है और कप्तान विराट कोहली ने भी उन पर पूरा भरोसा दिखाया है।

भारतीय क्रिकेट टीम अगर पिछले एक साल में दस में से आठ मैच जीतने में सफल रही तो उसमें तेज गेंदबाजों का योगदान अहम रहा, जिन्होंने इन मैचों में 102 विकेट हासिल किए। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की अगुवाई में स्पिनरों ने ऐसे मैचों में 54 विकेट लिए। बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 14 विकेट हासिल किए, जो घरेलू मैदानों पर एक मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का सातवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रिकॉर्ड 17 विकेट का है जो उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में बनाया था।

किस गेंदबाज ने लिए कितने विकेट

खिलाड़ीमैचविकेट
मोहम्मद शमी10 मैच45 विकेट
जसप्रीत बुमराह6 मैच34 विकेट
ईशांत शर्मा8 मैच27 विकेट
उमेश यादव4 मैच17 विकेट
रविचंद्रन अश्विन5 मैच26 विकेट
रवींद्र जडेजा8 मैच26 विकेट

किसकी कप्तानी में कितने विकेट

कप्तानीटेस्ट मैचतेज गेंदबाजस्पिन गेंदबाज
विराट कोहली52 टेस्ट मैच434 विकेट477 विकेट
एमएस धोनी60 मैच466 विकेट470 विकेट
सौरव गांगुली49 मैच361 विकेट404 विकेट
मोहम्मद अजहरूद्दीन47 मैच319 विकेट379 विकेट
सुनील गावस्कर47 मैच304 विकेट310 विकेट
मंसूर अली खां पटौदी40 मैच109 विकेट468 विकेट
कपिल देव34 मैच211 विकेट228 विकेट
सचिन तेंदुलकर25 मैच182 विकेट157 विकेट
राहुल द्रविड़25 मैच211 विकेट186 विकेट

ये रिकॉर्ड भी है खास

घरेलू सरजमी पर खेले गए पिछले 25 टेस्ट में स्पिनरों ने 307 हासिल किए हैं, जबकि तेज गेंदबाजों के खाते में 151 विकेट हैं। 1932 से अब तक 539 टेस्ट मैचों में 7760 विकेट लिए गए हैं, जिनमें से 112 तेज गेंदबाजों ने 3260 विकेट लिए हैं, जबकि 97 स्पिन गेंदबाजों ने 4401 विकेट झटके हैं। इस दौरान 99 विकेट ऐसे गेंदबाजों ने लिए जो स्पिन और मध्यम गति दोनों तरह से गेंदबाजी करते थे। जैसे दत्तू फड़कर जिन्होंने अपने करियर में 62 विकेट लिए।

Open in app