पूरी दुनिया में विराट कोहली के कई फैंस मौजूद हैं। यहां तक कि पाकिस्तान में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। इसका एक बानगी दुबई में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान भी देखने को मिली जब एक फैन ने विराट कोहली को इस लीग में खेलने की इच्छा जता दी। हालांकि, ट्विटर पर यह मामला आखिरकार भारत Vs पाकिस्तान वाला ही बन गया और कई यूजर्स ने इस पर जम कर मजे लिए।
कोहली के पाकिस्तानी फैन ने जताई इच्छा
हाल में पीएसएल में इस्लामाबाद युनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मैच के दौरान एक फैन का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति पोस्टर लेकर स्टैंड्स में खड़ा है, जिस पर लिखा है, 'हम विराट कोहली को पीएसएल में खेलते देखना चाहते हैं।'
फिर क्या था यह ट्विटर पर कमेंट्स की बाढ़ लग गई। कई फैंस ने एक से बढ़कर एक कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, 'विराट काफी महंगे हैं। पीएसएल उन्हें नहीं संभाल सकता।'
वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान के लिए कोहली को पाना उतना ही मुश्किल है जितना उसके लिए कश्मीर को हासिल करना है।'
बता दें कि पीएसएल का यह तीसरा सीजन है लेकिन लोकप्रियता के मामले में उसे इतनी सफलता नहीं मिल सकी है, जितनी कि उम्मीद थी। हाल में कई पाकिस्तानी स्टार्स जैसे माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी और फवाद खान भी मैचों के दौरान स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं लेकिन नजीता सिफर रहा है।
कुछ दिनों पहले पीएसएल मैचों के दौरान खाली पड़े स्टैंड्स को लेकर भी ट्विटर पर खूब खिल्ली उड़ी थी। पीएसएल के सभी मैच फिलहाल दुबई में हो रहे हैं। हालांकि, 20 से 25 मार्च के बीच फाइनल समेत तीन मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने हैं।