स्मृति मंधाना ने आखिरकार कर दिया अपने 'क्रश' का खुलासा, कहा- बचपन से चाहती हूं...

18 जुलाई 1996 को मुंबई में जन्मी स्मृति मंधाना 51 वनडे मैचों में 4 बार नाबाद रहते हुए स्मृति 2025 रन बना चुकी हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 05, 2020 2:30 PM

Open in App
ठळक मुद्दे18 जुलाई 1996 को मुंबई में जन्मी स्मृति मंधाना।51 वनडे मैचों में स्मृति मंधाना बना चुकीं 2025 रन।ट्विटर पर किया अपने क्रश का खुलासा।

भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर अपने क्रश का खुलासा कर दिया है। उन्होंने इसका खुलासा अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए किया।

दरअसल इस वक्त कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। इसके चलते आम से लेकर खास लोग, सभी अपने-अपने घरों में हैं। ऐसे में मंधाना ने ट्विटर पर सवाल-जवाब के एक सेशन में हिस्सा लिया, जिसमें ये सवाल आ गया।

एक यूजर ने उनसे पूछा कि "आपका क्रश कौन है"? तो मंधाना ने इसके जवाब में लिखा- "मेरे बचपन के दिनों से ऋतिक रोशन..."

मंधाना से जब पूछा गया कि वह लव मैरिज करना चाहेंगी या अरेंज, तो इस पर उन्होंने लिखा- Love-ranged

वहीं लाइफ पार्टनर में क्या गुण होने चाहिए? इसके जवाब में मंधाना ने लिखा- नंबर-1 उसे मुझसे प्यार करना होगा और नंबर- 2 उसे पहले मापदंड का पालन करना होगा। 

18 जुलाई 1996 को मुंबई में जन्मी स्मृति मंधाना 2 टेस्ट की 3 पारियों में 81 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा है। बात अगर 51 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 4 बार नाबाद रहते हुए स्मृति 2025 रन बना चुकी हैं। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 4 सेंचुरी और 17 फिफ्टी लगाई हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में ये बल्लेबाज 75 मुकाबलों में 12 अर्धशतक की मदद से 1716 रन बना चुकी है।

टॅग्स :स्मृति मंधानाबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमटी20वनडेटेस्ट क्रिकेटट्विटर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या