रोहित शर्मा को नाखून चबाने की बुरी आदत, वाइफ रितिका भी हैं इससे काफी परेशान

रोहित शर्मा ने मंयक अग्रवाल के शो 'ओपन नेट्स विद मयंक' में अपने अपनी बुरी आदत का जिक्र किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 7, 2020 02:40 PM2020-06-07T14:40:01+5:302020-06-07T14:40:01+5:30

Indian cricketer rohit sharma bad habits, wife ritika complains to mayank agarwal | रोहित शर्मा को नाखून चबाने की बुरी आदत, वाइफ रितिका भी हैं इससे काफी परेशान

रोहित शर्मा को नाखून चबाने की बुरी आदत, वाइफ रितिका भी हैं इससे काफी परेशान

googleNewsNext
Highlightsभारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को नाखून चबाने की आदत।वाइफ रितिका भी हैं इससे परेशान।

कोरोना संक्रमण के चलते क्रिकेटर भले ही मैदान से दूर हों, लेकिन लाइव चैट के जरिए वह दोस्तों के साथ दूरी को कुछ हद तक कम जरूर कर रहे हैं। हाल ही में मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा के साथ लाइव वीडियो चैट किया, जिसमें बहुत ही चौंकाने वाली बात सामने निकली है।

मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा से एक ऐसी आदत के बारे में पूछा, जिससे खुद रितिका भी परेशान हैं। मयंक ने पूछा- "क्या आपको नाखून चबाने की बुरी आदत है?"

इस पर रोहित शर्मा ने जवाब दिया- "हां, ये आदत बचपन की है। हालांकि मैंने काफी कंट्रोल पा लिया है, लेकिन अब मैं इसे पूरी तरह छोड़ दूंगा।"

खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित: विश्व कप-2019 में पांच शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किए जाने पर आभार व्यक्त किया है।

सीमित ओवरों के प्ररूप के उपकप्तान ने पिछले कुछ वर्षों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए उन्हें नामांकित किया है।

बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर अपलोड वीडियो में रोहित ने कहा, ‘‘बीसीसीआई द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किये जाने से बेहद ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह भारत में सर्वोच्च खेल सम्मान है। मैं बीसीसीआई, मेरे साथियों, सपोर्ट स्टाफ, खेल के प्रशंसकों और मेरे परिवार का शुक्रगुजार हूं।’’

रोहित शर्मा 32 टेस्ट की 53 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 2141 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 224 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 9115 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 108 मुकाबलों में वह 2773 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

Open in app