साउथ अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस टॉस को लेकर बयान देकर फंसे, लोग बोले- बहाने देने में नहीं रुकेगा यह आदमी

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

By सुमित राय | Published: October 28, 2019 11:51 AM

Open in App
ठळक मुद्देसाउथ अफ्रीका कप्तान फाफ डु प्लेसिस तीनों टेस्ट में टॉस हार गए थे।भारतीय टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फेल होने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिससे वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लगातार तीनों मैचों में टॉस हारने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इतने परेशान हो गए कि उन्होंने सुझाव दे डाला है कि पांच दिनी प्रारूप में टॉस खत्म ही कर दिया जाना चाहिए।

फाफ डु प्लेसिस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम में मानसिक दृढता की कमी थी। उन्होंने कहा कि तीनों मैच में टॉस हारने से मुश्किल दिख रहा काम नामुमकिन हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘हर टेस्ट में उन्होंने पहले बल्लेबाजी की और 500 रन बना डाले। अंधेरा होने के समय उन्होंने पारी घोषित की और तीन विकेट ले डाले। ऐसे में तीसरे दिन आप पर दबाव रहता है। हर टेस्ट मानो ‘कॉपी और पेस्ट’ हो गया था।’’

उन्होंने कहा कि टॉस खत्म कर देने से टीमों को विदेशी सरजमीं पर बेहतर तरीके से खेल पाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस तरीके से आखिरी टेस्ट खेला, उससे यह जाहिर था। हमने शुरुआत अच्छी की, लेकिन सीरीज में लंबे समय तक दबाव में रहने के बाद हम इतना बुरा खेलने लगे।’’

टॉस और भारतीय टीम के पारी घोषित करने को लेकर दिए बयान के बाद फाफ डु प्लेसिस इंडियन फैंस के निशाने पर आ गए हैं। भारतीय फैंस का कहना है कि डु प्लेसिस टेस्ट सीरीज की हार को पचा नहीं पा रहे हैं और केवल बहाना बना रहे हैं।

एक फैन ने लिखा, 'अगर आपको लगता है कि फॉफ डु प्लेसिस भयानक बहाने देकर थक चुके हैं तो आप गलत हैं। यह आदमी नहीं रुकेगा।' वहीं एक अन्य फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अगर टीम के कप्तान की ऐसी मानसिकता है तो फिर टीम कभी भी वापसी नहीं कर सकती है। आपने विश्व कप में देखा। आपने भारत में टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही देखा। फाफ को वह करने की जरूरत है जो कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच के बाद की थी।'

बता दें कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत ने पहला मैच 203 रनों से जीता था, जबकि बाकी दो मैचों में साउथ अफ्रीका को पारी से हार का सामना करना पड़ा था।

टॅग्स :फाफ डु प्लेसिसभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमसोशल मीडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या