डोपिंग निलंबन के बाद वापसी कर सकेंगे पृथ्वी शॉ? जानिए क्या बोले कोच विक्रम राठौड़

मयंक अग्रवाल के टेस्ट करियर में शानदार शुरुआत और रोहित शर्मा के सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन से मुंबई के 20 साल के खिलाड़ी के लिये वापसी करने में काफी मुश्किल होगी।

By भाषा | Published: November 17, 2019 9:30 AM

Open in App

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को कहा कि पृथ्वी शॉ का राष्ट्रीय टीम में शामिल होना इस बात पर निर्भर करेगा कि वह डोपिंग निलंबन के बाद कैसा प्रदर्शन करता है।

डोपिंग परीक्षण में पाजीटिव पाये जाने के कारण निलंबित हुए शॉ घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के लिये तैयार हैं। ऐसी भी रिपोर्ट आयी थीं कि इस बल्लेबाज का भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ध्यान भटक रहा था, जिसमें वह अभ्यास मैच में चोटिल हो गये थे।

मयंक अग्रवाल के टेस्ट करियर में शानदार शुरुआत और रोहित शर्मा के सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन से मुंबई के 20 साल के खिलाड़ी के लिये वापसी करने में काफी मुश्किल होगी।

टीम प्रबंधन के शॉ को टीम में शामिल करने की योजना के बारे में बात करते हुए राठौड़ ने कहा, ‘‘टीम में वापसी करना चयनकर्ताओं के फैसले पर निर्भर होगा। जहां तक टीम प्रबंधन का संबंध है तो मुझे लगता है कि वह शानदार खिलाड़ी हैं। इसलिये देखते हैं कि यह कैसे होता है, वह निलंबन के बाद कैसा प्रदर्शन करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि वह वापसी के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह कैसे वापसी करेंगे, यह कई अन्य कारकों पर भी निर्भर करेगा। ’’

टॅग्स :पृथ्वी शॉविक्रम राठौड़भारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्मामयंक अग्रवाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या