India Women vs Australia Women: मंधाना का शतक और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर, 20 सितंबर को दिल्ली में निर्णायक मैच

India Women vs Australia Women: उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 91 गेंद पर 117 रन की पारी खेली और 12वां वनडे शतक पूरा किया। इस दौरान 14 चौके और 4 छक्के मारे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 17, 2025 22:26 IST2025-09-17T20:32:21+5:302025-09-17T22:26:58+5:30

India Women won 102 runs Smriti Mandhana 117 runs 91 balls 14 fours 4 sixes century India beat Australia second ODI series 1-1 decider September 20 in Delhi | India Women vs Australia Women: मंधाना का शतक और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर, 20 सितंबर को दिल्ली में निर्णायक मैच

India Women vs Australia Women

HighlightsIndia Women vs Australia Women: किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ा।India Women vs Australia Women: तीसरा और आखिरी मैच 20 सितंबर को दिल्ली में खेला जायेगा।India Women vs Australia Women: दूसरे मैच में पलटवार किया और सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी। 

India Women vs Australia Women: उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया और दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच शानदार शतकीय पंच मारा। भारत को पहले मैच में आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी। दूसरे मैच में पलटवार किया और सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी। तीसरा और आखिरी मैच 20 सितंबर को दिल्ली में खेला जायेगा। मंधाना ने 91 गेंद पर 117 रन की पारी खेली और 12वां वनडे शतक पूरा किया। इस दौरान 14 चौके और 4 छक्के मारे। मंधाना ने किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ा।

 

इस सीरीज़ में भारत का क्षेत्ररक्षण-

कैच: 8

छोड़े गए कैच: 10 (आज 6)

2025 में एकदिवसीय मैचों में 47 कैच लिए हैं और 33 कैच छोड़े हैं।

58.7% कैचिंग दक्षता इस समयावधि में 14 टीमों में 12वें स्थान पर है।

मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को दूसरे मैच में 292 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर भारत के लिए बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने 91 गेंद में 117 रन बनाए, जिसमे 14 चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्होंने अपना शतक सिर्फ 77 गेंद में पूरा किया। भारत की किसी महिला बल्लेबाज के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है।

 

स्मृति मंधाना के 12 एकदिवसीय शतकों में से 10 जीत के साथ आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पिछले दोनों शतक हार के साथ समाप्त हुए थे (होबार्ट, 2016 और WACA, 2024)।

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय मैच में आखिरी जीत फरवरी 2007 में चेपॉक में हुई थी।

आज से पहले 2017 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद 14 आमने-सामने के एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की एकमात्र पिछली जीत 2021 में मैके में 2 विकेट से मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया की लगातार 13 एकदिवसीय जीत का सिलसिला समाप्त हो गया है।

एशेज 2023 वनडे में 2-1 से मिली हार और आज के बीच उन्होंने 22 वनडे में से 21 जीते हैं, एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्षा से प्रभावित खेल (उत्तरी सिडनी, 2024) में आई थी।

उन्होंने राजकोट में इस साल जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंद में शतक पूरा किया था। मंधाना और प्रतिका रावल (25) ने भारत को दमदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 11 . 3 ओवर में 70 रन जोड़े। रावल अच्छी लय में दिख रही थीं लेकिन एशले गार्डनर की गेंद पर कवर में जॉर्जिया वेयरहेम को कैच दे बैठी। गार्डनर ने 39 रन देकर दो विकेट लिये।

ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे बड़ी हार का अंतर (रनों के हिसाब से)-

102 रन बनाम भारत-विक्टोरिया, मुल्लांपुर, 2025

92 रन बनाम इंग्लैंड-विक्टोरिया, एजबेस्टन, 1973

88 रन बनाम भारत-विक्टोरिया, चेन्नई (मैसेडोनिया), 2004

84 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका-विक्टोरिया, नॉर्थ सिडनी, 2024

82 रन बनाम न्यूजीलैंड-विक्टोरिया, लिंकन, 2008।

उपकप्तान स्मृति मंधाना ने किसी भारतीय महिला बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ा जिससे मेजबान टीम ने बुधवार को यहां दूसरे दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत के लिये बायें हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने 91 गेंद में 117 रन बनाये जिसमे 14 चौके और चार छक्के शामिल थे । उन्होंने अपना शतक सिर्फ 77 गेंद में पूरा किया । जिससे मेजबान टीम ने 292 रन से अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया ।

इसके बाद कई कैच छूटने के बावजूद मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 40.5 ओवर में 190 रन पर आउट करके बड़ी जीत दर्ज की। भारत को पहले मैच में आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी । तीसरा और आखिरी मैच 20 सितंबर को नयी दिल्ली में खेला जायेगा । ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लय में नहीं दिखी।

भारत की धारदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण ने उन्हें पहले 10 ओवर दो विकेट पर 25 ही बनाने दिए। भारत ने शानदार गेंदबाजी की जिसमें क्रांति गौड़ ने 9.5 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दीप्ति शर्मा ने 30वें ओवर के बाद दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का रास्ता बंद कर दिया।

रेणुका ठाकुर (28 रन देकर एक विकेट) ने दूसरे ओवर में जॉर्जिया वोल (शून्य) को आउट कर मैच की लय तय की और गौड़ ने खतरनाक एलिसा हीली (09) को पांचवें ओवर में अरुंधति रेड्डी के हाथों कैच आउट करा दिया। एलिस पैरी (44) ने बेथ मूनी (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन और एनाबेल सदरलैंड (45) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर महत्वपूर्ण साझेदारी बनाने की कोशिश की।

लेकिन बढ़ती रन गति ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखा। हरलीन देओल ने मूनी (18) को 15वें ओवर में स्नेह राणा की गेंद पर जीवनदान दिया लेकिन इसी गेंदबाज ने 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रेड्डी के हाथों कैच करा दिया। राधा ने 21वें ओवर में सदरलैंड का कैच टपकाया, लेकिन 25वें ओवर में इस बाएं हाथ की स्पिनर ने अपनी ही गेंद पर पैरी का कैच लपककर बड़ा विकेट हासिल किया।

भारत के लिए एक और अहम पल 30वें ओवर में आया जब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कवर पर एक बेहतरीन कैच लपककर सदरलैंड को 45 रन पर आउट कर दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट पर 134 रन के स्कोर पर मुश्किल में पड़ गया। गौड ने 33वें ओवर में एश्ले गार्डनर (17) का कैच टपका दिया लेकिन अगले ओवर में राधा ने दीप्ति की गेंद पर डीप मिडविकेट पर उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। गार्डनर के आउट होने के बाद 36वें ओवर में तहलिया मैकग्रा (16) भी आउट हो गईं जिनका रेड्डी ने दीप्ति की गेंद पर शानदार कैच लपका।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया की चुनौती कमजोर पड़ गई। इतिहास में यह पहली बार है कि विश्व में दबदबा रखने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई वनडे मैच 100 या उससे अधिक रनों से हारी है। इससे पहले मंधाना ने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। भारत की किसी महिला बल्लेबाज के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है ।

उन्होंने राजकोट में इस साल जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंद में शतक पूरा किया था । मंधाना और प्रतिका रावल (25) ने भारत को दमदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिये 11 . 3 ओवर में 70 रन जोड़े । रावल अच्छी लय में दिख रही थीं लेकिन एशले गार्डनर की गेंद पर कवर में जॉर्जिया वेयरहेम को कैच दे बैठी ।

गार्डनर ने 39 रन देकर दो विकेट लिये । हरलीन देयोल (10) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं । दूसरी ओर मंधाना ने एक छोर संभाले रखा । उन्होंने वेयरहेम को स्लॉग स्वीप खेलकर डीप मिडविकेट में छक्का लगाया और 45 गेंद में अर्धशतक पूरा किया ।

अगली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा । उन्होंने वेयरहेम को अगले ओवर में दो और चौके और एक छक्का लगाया । वहीं ताहलिया मैकग्रा को मिड आफ पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया । मंधाना 33वें ओवर में आउट हुई जब मैकग्रा की गेंद पर मिडविकेट सीमा पर गार्डनर को कैच थमाया ।

उनके आउट होने के बाद रनगति धीमी हुई लेकिन दीप्ति शर्मा (53 गेंद में 40) और रिचा घोष (33 गेंद में 29) ने अच्छी पारियां खेली । भारतीय टीम एक समय 300 रन के पार जाती दिख रही थी लेकिन मंधाना के आउट होने के बाद इससे चूक गई । आस्ट्रेलिया के लिये डार्सी ब्राउन ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये ।

Open in app