Highlights India Women U19 vs Scotland Women U19: स्कॉटलैंड की टीम 14 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। India Women U19 vs Scotland Women U19: जी तृषा ने 2 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट निकाले। India Women U19 vs Scotland Women U19: सलामी बल्लेबाज जी तृषा ने 59 गेंद में 110 की नाबाद पारी खेली।
India Women U19 vs Scotland Women U19: मौजूदा चैंपियन भारत ने आईसीसी महिला अंडर 19 विश्व कप में अपना दबदबा जारी रखते हुए मंगलवार को सुपर सिक्स चरण में स्कॉटलैंड को 150 रन से हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सलामी बल्लेबाज जी तृषा ने 59 गेंद में 110 की नाबाद पारी खेली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 14 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। जी तृषा ने 2 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट निकाले। प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। आयुषी शुक्ला ने 4 और वैष्णवी शर्मा ने 3 विकेट निकाले।
सलामी बल्लेबाज तृषा गोंगाडी ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का पहला शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया जिससे भारत ने मंगलवार को यहां स्कॉटलैंड को 150 रन से करारी शिकस्त दी। सलामी बल्लेबाज तृषा ने 59 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 110 रन की पारी खेली।
उन्होंने पहले विकेट के लिए कमालिनि जी (42 गेंद में 51 रन) के साथ 147 रन की साझेदारी करने के बाद सानिका चालके (20 गेंद में नाबाद 29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की अटूट साझेदारी की। भारत ने ग्रुप एक के इस मैच में 20 ओवर में एक विकेट पर 208 रन बनाने के बाद स्कॉटलैंड को 14 ओवर में 58 रन पर आउट कर दिया।
स्कॉटलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज पिप्पा केली (12) और एम्मा वालसिंघम (12) शीर्ष स्कोरर रहीं। बायें हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला (आठ रन पर चार विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। वैष्णवी शर्मा ने पांच रन पर तीन विकेट लिये जबकि बल्ले से कमाल करने वाली तृषा ने छह रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया।
ग्रुप के अन्य मैच में बांग्लादेश ने अपने अभियान का अंत सुपर सिक्स चरण में वेस्टइंडीज पर 10 विकेट की जीत के साथ किया। वेस्टइंडीज को छह विकेट पर 54 रन पर रोकने के बाद बांग्लादेश ने जुएरिया फिरदौस के नाबाद 25 रन की मदद से 13 ओवर में जीत दर्ज की। इस जीत से टीम ग्रुप एक में तीसरे स्थान पर रही।
ग्रुप दो में बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका का मैच शुरू हुए बिना रद्द हो गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इस मैच से एक अंक मिलने के बाद अमेरिका ग्रुप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया।